iOS के लिए आया एलन मस्क का GrokAI मोबाइल ऐप, जान लें फीचर्स

GrokAI Chatbot iOS App: ग्रोक ऐप को भी एक्स के एआई असिस्टेंट के लिए एक फ्री-टियर मॉडल की शुरूआत के दौर पर रिलीज किया गया है। पहले, ग्रोक के फीचर्स को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को 8 डॉलर प्रति माह से शुरू होने वाले एक्स प्रीमियम की मेंबरशिप लेनी होती थी।

Grok AI App

GrokAI Chatbot iOS App: अरबपति एलन मस्क के आखिरकार अपने एआई चैटबॉट xAI के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। फिलहाल एप्पल यूजर्स के लिए एक स्टैंडअलोन iOS ऐप लॉन्च किया गया है। कंपनी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क द्वारा संचालित AI फर्म लगभग एक महीने से बीटा में ऐप का टेस्टिंग कर रही है।

Grok AI App For iPhone: ऐसे करें डाउनलोड

ग्रोक ऐप को भी एक्स के एआई असिस्टेंट के लिए एक फ्री-टियर मॉडल की शुरूआत के दौर पर रिलीज किया गया है। पहले, ग्रोक के फीचर्स को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को 8 डॉलर प्रति माह से शुरू होने वाले एक्स प्रीमियम की मेंबरशिप लेनी होती थी। हालांकि, अपडेट किए गए फ्री-टियर ऑप्शन से यूजर्स हर दो घंटे में 10 रिक्वेस्ट और प्रति दिन तीन इमेज एनालिसिस रिक्वेस्ट कर सकते हैं। ये प्रतिबंध नए लॉन्च किए गए iOS ऐप का उपयोग करने वालों पर भी लागू होते हैं।

End Of Feed