Neuralink: एलन मस्क ने पहली बार इंसानी दिमाग में लगाई चिप, जानें क्या करेगा काम

Neuralink Implants Chip In Human: न्यूरालिंक की इस टेक्नोलॉजी को "लिंक" नाम दिया गया है। यह एक सिक्के के आकार का डिवाइस है, जिसे सर्जरी के माध्यम से मानव मस्तिष्क के अंदर लगाता जाता है।

Neuralink Implants Chip In Human

Neuralink Implants Chip In Human: टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने मंगलवार को कहा कि उनके न्यूरालिंक स्टार्टअप ने पहली बार इंसानी दिमाग में चिप का इस्तेमाल किया और यह परीक्षण सफल रहा है। उन्होंने कहा कि न्यूरालिंक ने अपने पहले मानव पेशेंट के दिमाग में चिप लगाई गई है, उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। यह जानकारी मस्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पहले ट्विटर) पर दी है।

संबंधित खबरें

प्रारंभिक रिजल्ट आशाजनक हैं- मस्क

संबंधित खबरें

मस्क ने अपनी एप एक्स पोस्ट में कहा, "पहले मानव को कल न्यूरालिंक से इम्प्लांट मिला और वह अच्छी तरह से ठीक हो रहा है।" उन्होंने कहा, "प्रारंभिक रिजल्ट आशाजनक हैं और न्यूरॉन स्पाइक का पता लगाते हैं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed