Elon Musk ने दिया स्टूडेंट्स को तोहफा, ऐसे मुफ्त में मिलेगा Super Grok AI
जाने-माने बिजनेसमैन एलन मस्क के AI मॉडल, सुपर ग्रोक (Super Grok AI), को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा स्टूडेंट्स को 2 महीने के लिए फ्री में सुपर ग्रोक AI ऑफर किया जा रहा है। अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और फ्री में इस AI मॉडल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है।

Elon Musk ने दिया स्टूडेंट्स को तोहफा
Super Grok AI: मौजूदा समय में AI का इस्तेमाल बहुत ही आम है। काम करने वाले प्रोफेशनल हों या फिर पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं, सभी इस वक्त AI का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच जाने-माने बिजनेसमैन एलन मस्क के AI मॉडल, सुपर ग्रोक (Super Grok AI), को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा स्टूडेंट्स को 2 महीने के लिए फ्री में सुपर ग्रोक AI ऑफर किया जा रहा है। अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और फ्री में इस AI मॉडल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। आइये जानते हैं कि आप बेहद आसानी से मुफ्त में सुपर ग्रोक का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
ऐसे फ्री मिलेगा Super Grok AI
Super Grok AI को फ्री में इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसके लिए आपको सिर्फ .edu वाला एक मेल आईडी चाहिए होगा। इस ईमेल आईडी के माध्यम से आप सुपर ग्रोक AI की आधिकारिक वेबसाइट पर साइन अप कर सकते हैं और फ्री में इस एडवांस्ड मॉडल का फायदा उठा सकते हैं। इस खबर की पुष्टि खुद एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुपर ग्रोक AI, ग्रोक 3 से भी काफी एडवांस्ड है और इसे विशेष रूप से स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है। सुपर ग्रोक AI में और क्या खास है, आइये जानते हैं।
यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए
Super Grok AI में क्या है खास
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि सुपर ग्रोक AI काफी एडवांस्ड और कहीं ज्यादा काबिल मॉडल है। इस AI मॉडल्स की अन्य विशेषताओं के बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं:
- सुपर ग्रोक AI में आपको डीपसर्च का ऑप्शन मिलता है जिसकी बदौलत आप वेब पर बेहतर सर्च रिजल्ट्स खोज सकते हैं।
- सुपर ग्रोक AI में आपको वॉयस मोड भी मिलता है जिसकी बदौलत आप AI से बात कर सकते हैं।
- अन्य फीचर्स के साथ ही सुपर ग्रोक AI में थिंक मोड भी मिलता है। इस एक मोड की बदौलत आप कठिन से कठिन समस्याओं को बेहद आसानी से सॉल्व कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

फॉक्सकॉन की बेंगलुरु यूनिट से जून में शुरू हो सकती है आईफोन की शिपिंग, एप्पल भारत में बढ़ा रहा है उत्पादन

क्या 25-26 के बाद बंद हो जाएगी Vodafone Idea कंपनी? सरकार से समर्थन की गुहार

Amazfit BIP 6 भारत में लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले, मैप और हेल्थ ट्रैकिंग जैसे कई फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी

OnePlus 13s जल्द होगा भारत में लॉन्च, लीक कीमत और फीचर्स ने बढ़ाया क्रेज

50MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया स्मार्टफोन, फ्री में मिलेगी TWS ईयरफोन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited