क्या करके मानेंगे एलन मस्क! Youtube की टक्कर में ला रहे हाई क्वालिटी वीडियो ऐप

Elon Musk X to Introduce Dedicated TV App: यूजर्स नए ऐप से ट्रेंडिंग वीडियो एल्गोरिदम, एआई-पावर्ड टॉपिक, क्रॉस-डिवाइस एक्सपीरियंस, बेहतर वीडियो सर्च, आसान कास्टिंग और व्यापक उपलब्धता (अधिकतर स्मार्ट टीवी पर जल्द ही आने वाले) की उम्मीद कर सकते हैं।

Elon Musk X to Introduce Dedicated TV App

Elon Musk X to Introduce Dedicated TV App

Elon Musk X to Introduce Dedicated TV App: गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब को टक्कर देने के लिए एलन मस्क नई तैयारी कर रहे हैं। इसकी घोषणा सीईओ लिंडा याकारिनो ने की। एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जल्द ही यूजर्स के लिए हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड करने के लिए एक टीवी ऐप लॉन्च करेगा। एक्स टीवी ऐप का यूजर इंटरफेस काफी हद तक यूट्यूब जैसा होगा।

एक्स पर क्या होगा बदलाव?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में याकारिनो ने कहा कि छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक, एक्स सब कुछ बदल रहा है। एक्स सीईओ ने कहा, ''जल्द ही हम एक्स टीवी ऐप के साथ आपके स्मार्ट टीवी पर रियल टाइम कंटेंट लाएंगे। बड़ी स्क्रीन पर हाई क्वालिटी, शानदार एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस के लिए यह आपका पसंदीदा साथी होगा।''

ये भी पढ़ें: गर्दा उड़ाने आया Itel S24 स्मार्टफोन, 9,999 रुपये में मिलेगा 108MP कैमरा और 16GB रैम

यूजर्स ट्रेंडिंग वीडियो एल्गोरिदम, एआई-पावर्ड टॉपिक, क्रॉस-डिवाइस एक्सपीरियंस, बेहतर वीडियो सर्च, आसान कास्टिंग और व्यापक उपलब्धता (अधिकतर स्मार्ट टीवी पर जल्द ही आने वाले) की उम्मीद कर सकते हैं।

कम्युनिटी के लिए एक्स में करेंगे बदलाव

याकारिनो ने कहा, ''हम आपको अपडेट रखेंगे। और हां, कृपया अपने आइडिया शेयर करें। हम अपने कम्युनिटी के लिए एक्स में बदलाव करते रहते हैं।" ट्रेंडिंग वीडियो एल्गोरिदम यूजर्स को पॉपुलर कंटेंट के जरिए अपडेट रहने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक एक्स यूजर ने कहा कि क्रिएटर्स के लिए एक वीडियो प्लेलिस्ट/इंडेक्स अच्छा होगा, ताकि हम अपनी खुद की प्लेलिस्ट बना सकें।

ये भी पढ़ें: Google ने इजराइल प्रोजेक्ट का विरोध करने वाले 20 कर्मचारियों को निकाला, पहले गई थी 28 की नौकरी

बड़ी वीडियो कर सकेंगे पोस्ट

यूजर ने लिखा, ''कई यूजर्स अलग-अलग तरह के वीडियो पोस्ट करते हैं और अपने ओरिजनल कंटेंट को 30 सेकंड के न्यूज क्लिप से अलग करना चाहते हैं, जिस पर वे कमेंट कर रहे हैं। इससे दर्शकों को केवल उनके क्यूरेटेड वीडियो देखने में मदद मिलेगी।''

इनपुट-IANS

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited