इंतजार खत्म! X पर जल्द मिलेगा 'Dislike' बटन, एलन मस्क ला रहे नया फीचर
Dislike Button On X Is Coming: हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि डाउनवोट सुविधा रेडिट जैसे डाउनवोट आइकन के बजाय "डिसलाइक" बटन जैसी हो सकती है।
Dislike Button On X
Dislike Button On X Is Coming: कई बार हमें सोशल मीडिया पर कोई चीज पसंद नहीं आती, लेकिन पोस्ट को डिसलाइक करने का कोई ऑप्शन नहीं होता तो हमें अफसोस करते हुए आगे बढ़ना पड़ता है लेकिन अब आपके लिए X पर काम का फीचर आ रहा है। एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी यूजर्स को जल्द 'Dislike' बटन देने वाली है। यानी आप पोस्ट पसंद नहीं आने पर उसे डिसलाइक कर सकते हैं।
कब आएगा डिसलाइक बटन?
हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी योजनाओं की घोषणा नहीं की गई है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुए निष्कर्षों से पता चलता है कि 'डाउनवोट' फीचर वास्तव में रेडिट-शैली के डाउनवोट आइकन के बजाय 'डिसलाइक' बटन जैसी हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क का एक्स एक डाउनवोटिंग फीचर डेवलप कर रहा है जिसका उपयोग रिस्पॉन्स या रिप्लाई की रैंकिंग में सुधार करने के लिए किया जाएगा।
इस महीने की शुरुआत में, रिवर्स इंजीनियर आरोन पेरिस (@aaronp613 on X) ने X के iOS ऐप में डाउनवोट फीचर के रेफरेंस की पहचान की। एक्स आईओएस ऐप में इस फीचर को देखा गया है। इससे पता चलता है कि इस बटन को लाइक बटन के बगल में एक टूटे हुए दिल के आइकन जैसा दिखाया गया है। यह रेडिट (Reddit) के डाउनवोट फीचर जैसा है। हालांकि, अब यह देखना दिलचप्स होगा कि यह फीचर कैसे काम करता है।
ट्विटर पहले कर चुका है प्रयोग
डाउनवोटिंग की अवधारणा प्लेटफार्म के लिए नई नहीं है। ट्विटर की तरह, कंपनी ने मस्क के अधिग्रहण से पहले 2021 में अपवोटिंग और डाउन वोटिंग दोनों का प्रयोग किया था। हालांकि, वर्तमान फीचर केवल रिप्लाई को डाउनवोट करने पर केंद्रित प्रतीत होता है। इस फीचर का फायदा यह होगा कि इससे इंगेजमेंट के लिए नेगेटिव रिएक्शन भड़काने वाले पोस्ट से बचा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited