आपके मोबाइल फोन पर भी आया है इमरजेंसी अलर्ट? जानें क्या है इसका मतलब

यूजर्स के मोबाइल फोन में तेज आवाज के साथ एक आपातकालीन संदेश मिला जिसमें लिखा था सिवियर फ्लैश। हालांकि लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा ना हो, इसीलिए नीचे साफ शब्दों में ये लिखा गया था...

फोन में तेज आवाज के साथ एक आपातकालीन संदेश मिला जिसमें लिखा था सिवियर फ्लैश

मुख्य बातें
  • लोगों को मिला इमरजेंसी अलर्ट
  • सरकार ने क्यों भेजा यह संदेश
  • ये है इसके पीछे की बड़ी वजह

Emergency Alert: भारत में आज इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की जांच हुई जिसमें कई सारे स्मार्टफोन यूजर्स को अलर्ट का संदेश भेजा गया है। यूजर्स के मोबाइल फोन में तेज आवाज के साथ एक आपातकालीन संदेश मिला जिसमें लिखा था सिवियर फ्लैश। हालांकि लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा ना हो, इसीलिए नीचे साफ शब्दों में ये लिखा गया था कि ये एक सेंपल टेस्टिंग मैसेज है और भारत सरकार के टेलीकॉम विभाग ने सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम के जरिए लोगों तक ये संदेश पहुंचाया है। बता दें कि आज दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर बहुत से लोगों को ये इमरजेंसी अलर्ट प्राप्त हुआ है।

क्या लिखा था इस मैसेज में?

लोगों के भेजे गए इस इमरजेंसी अलर्ट में लिखा था, "यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यक्ता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्र्रदान करना है।"

End Of Feed