इस होली पर जमकर करें हुड़दंग, खराब नहीं होगा आपका महंगा स्मार्टफोन

Holi का माहौल आते ही सब लोग हुड़दंग और अपने Smartphone की सलामती के बारे में सोचने लगते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे पैंतरे बता रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपका स्मार्टफोन भीगने के बाद भी होली के रंग में भंग नहीं डालेगा.

कैसे होली पर फोन की चिंता किए बिना आप मस्ती कर पाएंगे.

मुख्य बातें
  • होली पर ऐसे सेफ रखें स्मार्टफोन
  • त्योहार पर नहीं होगा ये नुकसान
  • आसान पैंतरे और खर्च बहुत कम

Protect Your Smartphone In Holi 2023: होली आते ही खुशियों और हुड़दंग का माहौल शुरू हो जाता है और रंग-गुलाल के अलावा पानी भी लोगों के साथ होली मनाने में खूब इस्तेमाल होता है. इसी में सबसे बड़ा डल लोगों को अपने स्मार्टफोन का सताता है और हर साल होली के समय हजारों लोगों के स्मार्टफोन पानी में भीगकर खराब हो जाते हैं. लेकिन इस नुकसान से निजात पाना बहुत आसान काम है और चंद पैंतरे अपनाकर ही आप अपने स्मार्टफोन को पूरी तरह वाटरप्रूफ बना सकते हैं. इस खबर में हम आपको यही जानकारी दे रहे हैं कि कैसे होली पर फोन की चिंता किए बिना आप मस्ती कर पाएंगे.

संबंधित खबरें

स्मार्टफोन पर लगाएं वाटरप्रूफ कवर

संबंधित खबरें

अक्सर आपको ये वाटरप्रूफ कवर्स या तो किसी बीच पर या एडवेंचर पार्क में देखने को मिलते हैं. आपको करना सिर्फ इतना है कि मार्केट से या ऑनलाइन ऑर्डर करके होली से पहले अपने लिए एक वाटरप्रूफ कवर मंगवाना है जिसके बाद आपकी होली टेंशन फ्री हो जाएगी. ऑनलाइन इन कवर्स की कीमत 200-300 रुपये होती है जो स्मार्टफोन की सलामती के लिए बहुत कम खर्च है.

संबंधित खबरें
End Of Feed