Meta पर लगा 7100 करोड़ रुपये का जुर्माना, फेसबुक के साथ यह गलती पड़ी भारी

EU fines Meta 797 million Euros: मेटा पर फेसबुक यूजर्स को मार्केटप्लेस के संपर्क में आने के लिए मजबूर करना और प्लेटफार्म पर थर्ड पार्टी के वर्गीकृत विज्ञापन प्रदाताओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाना जुर्माने के दो मुख्य कारण बताए गए हैं। यूरोपीय संघ ने लंबे समय से चल रही जांच के बाद 79.77 करोड़ यूरो (84.1 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है।

मेटा पर लगा जुर्माना

Meta hit with rs 7100 crore fine: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा पर यूरोपीय संघ द्वारा भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है। यूरोपीय संघ के विनियामकों द्वारा मेटा पर पहली बार "अपमानजनक व्यवहार" करने का आरोप लगाए जाने के लगभग दो साल बाद यह जुर्माना लगाया गया है। मेटा पर यूरोपीय आयोग ने €797.7 मिलियन (लगभग 7100 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है।

मेटा पर क्यों लगा करोड़ों का जुर्माना

मेटा पर फेसबुक यूजर्स को मार्केटप्लेस के संपर्क में आने के लिए मजबूर करना और प्लेटफार्म पर थर्ड पार्टी के वर्गीकृत विज्ञापन प्रदाताओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाना जुर्माने के दो मुख्य कारण बताए गए हैं। 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ की कार्यकारी इकाई यूरोपीय आयोग और प्रतिस्पर्धा आयोग ने लंबे समय से चल रही जांच के बाद 79.77 करोड़ यूरो (84.1 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है।

End Of Feed