EU ने ठोका Meta पर 10768 करोड़ रु का जुर्माना, अमरेका को डेटा भेजने का आरोप

मेटा पर ये जुर्माना ईयू प्राइवेसी रेगुलेटर्स ने अमेरिका में यूजर्स की डिटेल भेजने के लिए लगाया है। इतना भारी जुर्माना एक रिकॉर्ड है। इससे पहले भारी जुर्माने का रिकॉर्ड अमजेन पर था। उस पर 82.12 करोड़ डॉलर या 6803 करोड़ रु का जुर्माना लगा था।

ईयू ने डेटा ट्रांसफर के कारण मेटा पर जुर्माना लगाया

मुख्य बातें
  • मेटा पर लगा 10768 करोड़ रु का जुर्माना
  • ईयू ने लगाया है ये जुर्माना
  • अमेरिका में यूजर्स की डिटेल भेजने का है आरोप

EU Fined Meta Over Data Transfer : फेसबुक (Facebook) की ओनर मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc) पर यूरोपीय संघ (European Union) या ईयू (EU) ने 1.3 अरब डॉलर (10768 करोड़ रु) का जुर्माना लगाया है। मेटा पर ये जुर्माना ईयू प्राइवेसी रेगुलेटर्स ने अमेरिका में यूजर्स की डिटेल भेजने के लिए लगाया है। इतना भारी जुर्माना एक रिकॉर्ड है। इससे पहले भारी जुर्माने का रिकॉर्ड अमजेन पर था। उस पर 82.12 करोड़ डॉलर या 6803 करोड़ रु का जुर्माना लगा था।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - Go First की दिवालिया प्रोसेस पर NCLAT की मुहर, लीज कंपनियों को ऐसे लगा झटका

संबंधित खबरें

क्या है ईयू रेगुलेटर्स का डर

संबंधित खबरें
End Of Feed