5G के जरिए जियो ग्लास, कम्युनिटी क्लिनिक, क्लाउड गेमिंग और स्मार्ट ऑफिस का लीजिए अनुभव

प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को देखते हुए जियो ने प्रदेश के 5 शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में जियो True 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। रिलायंस जियो इसमें मिक्स्ड रियलिटी डिवाइस जियो ग्लास, आधुनिक मेडिकल किट जियो कम्युनिटी क्लिनिक, क्लाउड गेमिंग और स्मार्ट ऑफिस का प्रदर्शन कर रहा है।

जियो कम्युनिटी क्लिनिक, जियो ग्लास का अनुभव लीजिए

इंदौर: जियो ने प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की एक्जिबिशन में अत्याधुनिक जियो True 5G एक्सपिरियंस सेंटर स्थापित किया है। रिलायंस जियो इसमें मिक्स्ड रियलिटी डिवाइस जियो ग्लास, आधुनिक मेडिकल किट जियो कम्युनिटी क्लिनिक, क्लाउड गेमिंग और स्मार्ट ऑफिस का प्रदर्शन कर रहा है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रहे आयोजन में शामिल होने वाले प्रवासी भारतीय, निवेशक और आम लोग इस सेंटर में स्टैंडअलोन जियो True 5G की असली ताकत को अनुभव कर रहे हैं। इसके साथ ही जियो एक्सपिरियंस सेंटर में True 5G की लाइव स्पीड टेस्ट का डेमो भी दे रहा है। जिसमें 1 Gbps से अधिक की स्पीड का अनुभव किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को देखते हुए जियो ने प्रदेश के 5 शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में जियो True 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही श्री महाकाल महालोक, उज्जैन में भी 5जी सर्विस शुरू हो चुकी है। 5जी के जरिए ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी, टूरिज्म और छोटे उद्योगों के लिए विकास के अनंत दरवाजे खुलेंगे। 5जी नागरिकों और सरकार को वास्तविक समय के आधार पर जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और दक्षता में भी सुधार करेगा।

संबंधित खबरें

जियो ग्लास

जियो ग्लास मिक्स्ड रियालिटी आधारित डिवाइस है। इसमें ऑगमेंटेड रियालिटी और वर्चुअल रियालिटी का मिश्रण है। इसका उद्देश्य वर्चुअल स्पेस को 3डी अवतार, होलोग्राफिक कंटेंट और यहां तक कि सामान्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं का उपयोग करके इसे और अधिक इंटरैक्टिव बनाना है। जियो वर्चुअल स्पेस में बेहतर बातचीत करने के लिए 3D अवतार का उपयोग करता है। इसमें ऑडियो और माइक की भी सुविधा है। जियो ग्लास को फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। अलग-अलग एप के जरिए इसका उपयोग वीडियो देखने, शिक्षा, खरीदारी, गेमिंग, मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग में हो सकता है। जियो ग्लास से शिक्षा में बड़े बदलाव आ सकते हैं। इससे छात्रों के याद रखने की क्षमता में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं शिक्षक छात्रों के सीखने पर भी नजर रख सकते हैं। छात्र 3जी कंटेंट के जरिए आसानी से कॉन्सेप्ट समझ समझ सकते हैं और लंबे समय तक याद रख सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed