India Digital Fest: क्या लोगों की नौकरी पर खतरा है AI? एक्सपर्ट ने किया बड़ा खुलासा
Times Network के India Digital Fest में AI पर एक्सपर्ट्स ने अपनी बात रखी। ये सवाल आपके दिमाग में भी बीते कुछ समय से चल रहा होगा, क्या एआई लोगों की नौकरी पर खतरा है? इसके जवाब में टेक के एक्सपर्ट्स ने कई अहम पहलुओं को सामने रखा।
टाइम्स नेटवर्क के डिजिटल इंडिया फेस्ट में एक्सपर्ट्स ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है.
India Digital Fest: बीते कुछ समय से आपके दिमाग में भी ये सवाल घूम रहा होगा कि क्या एआई लोगों की नौकरी पर खतरा है? टाइम्स नेटवर्क के डिजिटल इंडिया फेस्ट में एक्सपर्ट्स ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है। IDF 2023 में सबसे दिलचस्प मुद्दा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI रहा। दिल्ली में आयोजित IDF 2023 की थीम ‘द फ्यूचर बिगिन्स हियर’ रही। जहां ग्लोबल लेवल पर चर्चा का केंद्र बन चुके चैटजीपीटी जैसे एआई प्लेटफॉर्म के फायदों की बात की गई, वहीं इससे होने वाले नुकसान की संभावनाओं पर भी एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी। टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एमके आनंद ने सबसे पहले ही वो सवाल पूछ लिया जो हमारे दिमाग में चलता रहता है।अगर एआई पर काबू नहीं पाया गया और वो सुपर इंटेलिजेंट हो गया तो इसका नतीजा क्या होगा?
जानें एक्सपर्ट्स ने क्या दिया जवाब
एम के आनंद ने एक्सपर्ट्स से पूछा कि एआई का एंडगेम क्या होगा अगर ये सुपर इंटेलिजेंट हो जाता है? इसके जवाब में लेखक कैलम चेस ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एप्स लोगों के लिए खतरनाक हैं। अमेरिका और चीन जैसे देशों का इन ऐप्स पर फिलहाल दबदबा है और ये इनसे पैसा कमा रहे हैं। यूजर को फर्क नहीं पड़ेगा कि ये ऐप बेंगलुरु में बनाई गई है या बीजिंग में, वो अंत में उसके लिए उपयोगी ही साबित होने वाली है।” बता दें कि इस डिस्कशन में कैलम चेस के साथ भविष्यवादी और मानवतावादी गेर्ड लिओनार्ड भी शामिल हुए।
क्या जॉब्स छीन लेगा एआई
एआई आने के बाद लोगों की नौकरी जाने के खतरे पर कैलम चेस ने कहा, किसी कंपनी के नजरिए से देखें तो एआई बहुत फायदेमंद है और लाखों डॉलर की बचत करता है, लेकिन कर्मचारियों के नजरिए से अच्छी बात नहीं है। लेकिन ये एआई का शुरुआती दौर है और लोगों को अभी से अपनी नौकरी जाने के डर से परेशान नहीं होना चाहिए। आने वाले समय में आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस जरूर कई लोगों का काम चुटकियों में कर लेगा, लेकिन यहां भी लोगों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
Google Maps का भारतीय डेवलपर्स को तोहफा! फ्री में कर पाएंगे सभी सर्विस का इस्तेमाल
ChatGPT की कंपनी ने लॉन्च किया नया AI टूल, असली जैसी बना देगा वीडियो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited