अब फेसबुक पर बना सकेंगे लंबी रील्स, कई मजेदार फीचर्स भी जुड़े

रीलों की लंबाई बढ़ाने के अलावा, मेटा फेसबुक के लिए ग्रूव्स नाम का एक नया फीचर्स भी ला रहा है। यह फीचर किसी गाने की बीट के साथ स्पीड को ऑटोमैटिक रूप से सिंक और अलाइन करने के लिए विज़ुअल बीट टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है।

फेसबुक पर एक रील्स की अधिकतम लंबाई को 90 सेकंड तक हो जाएगी, जो कि पहले 60-सेकंड तक ही सीमित थी।

मुख्य बातें
  • Facebook ने क्रिएटिव एक्सप्रेशन फीचर्स लॉन्च किए
  • अब 90 सेकेंड की रील बना सकेंगे
  • ग्रूव्स फीचर भी हुआ लॉन्च
फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म की पेरेंट कंपनी मेटा, रील्स बनाने के नए तरीके पर फोकस कर रही है। कंपनी ने फेसबुक पर नए फीचर का ऐलान किया है। अब आप रील्स को अधिकतम 90 सेकंड तक बना पाएंगे, जो कि पहले 60-सेकंड तक ही सीमित था। बता दें कि मेटा इसके पहले पिछले साल के जुलाई में इंस्टाग्राम रील्स की समय सीमा को भी 90 सेकंड तक बढ़ा चुका है। हालांकि, दोनों प्लेटफॉर्म पर रील्स बनाने की लिमिट अभी भी टिकटॉक वीडियो की अधिकतम 10 मिनट की लंबाई से काफी कम हैं।
संबंधित खबरें
ग्रूव्स नाम का एक नया फीचर्स भी ला रहा मेटा
संबंधित खबरें
रील्स की लिमिट बढ़ाने के अलावा, मेटा ने फेसबुक के लिए ग्रूव्स नाम का एक नया फीचर्स भी लाने वाला है। यह फीचर किसी गाने की बीट के साथ स्पीड को ऑटोमैटिक रूप से सिंक और अलाइन करने के लिए विज़ुअल बीट टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगा। ये वैसा ही होगा जैसे टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स म्यूजिक के साथ क्लिप को सिंक करते हैं। फेसबुक पर यूजर्स जल्द ही अपनी पिछली यादों या मेमोरी से रील्स भी बना पाएंगे। कंपनी जल्दा ही इसे बनाने का एक आसान तरीका भी लाएगी, साथ ही ट्रेंडिंग टेम्पलेट से यूजर्स मौजूदा टेम्पलेट से क्लिप को अपने सहूलियत के मुताबिक बदलने का विकल्प भी ले पाएंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed