FIITJEE ने लगातार दूसरे महीने रोकी कर्मचारियों की सैलरी, कहा- सैलरी अधिकार नहीं

FIITJEE Holds Employees Salary: पिछले कुछ हफ्तों में आए दो ईमेल में, कंपनी के मैनेजमेंट ने कर्मचारियों से कहा कि हालांकि फिटजी को फिलहाल कैश संबंधित दिक्कत नहीं हैं, लेकिन उसने जानबूझकर सैलरी रोकी है ताकि उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए "वेकअप कॉल" दिया जा सके।

FIITJEE Holds Employees Salary

FIITJEE Holds Employees Salary: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली भारतीय कंपनी फिटजी (FIITJEE) ने लगातार दूसरे महीने कर्मचारियों की सैलरी रोक दी है। सैलरी रोकने को लेकर कंपनी का कहना है कि सैलरी कैश की दिक्कतों के चलते नहीं बल्कि जान-बूझकर रोकी गई है। कंपनी का कहना है कि हार्ड वर्क की तरफ ध्यान दिलाने के लिए वेकअप कॉल के लिए यह सैलरी रोकी गई है।

लगातार दूसरे महीने रोकी सैलरी

मनी कंट्रोल के अनुसार, फिटजी ने देश भर में अपने कोचिंग सेंटर्स के लिए स्थिर विकास और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच लगातार दूसरे महीने कर्मचारियों का वेतन रोका है। मैट्रिक्स वेंचर पार्टनर्स सपोर्ट वाली कंपनी के दो अधिकारियों के अनुसार, FIITJEE ने पिछले सप्ताह जनवरी के वेतन का 50 प्रतिशत पेमेंट कर दिया, जबकि बाकी को रोक दिया था। अब सैलरी रोकने का नया आदेश फरवरी में मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि कंपनी ने कैश की दिक्कतों को लेकर जनवरी में कर्मचारियों की सैलरी रोक दी है।

कंपनी ने कहा "वेकअप कॉल"

पिछले कुछ हफ्तों में आए दो ईमेल में, कंपनी के मैनेजमेंट ने कर्मचारियों से कहा कि हालांकि फिटजी को फिलहाल कैश संबंधित दिक्कत नहीं हैं, लेकिन उसने जानबूझकर सैलरी रोकी है ताकि उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए "वेकअप कॉल" दिया जा सके।

End Of Feed