मजे ही मजे! अब सस्ते स्मार्टफोन में भी मिलेगा AI का सपोर्ट, गूगल कर रहा बड़ी तैयारी

Files by Google AI features: फिलहाल महंगे और फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर का सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन यदि गूगल अपने ऐप में एआई को शामिल करता है तो सस्ते स्मार्टफोन यूजर्स भी AI फीचर्स का लाभ ले सकेंगे।

Files by Google (image-Google)

Files by Google: यदि आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब बिना एआई फीचर्स वाले फोन के भी आज एआई फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल इसके लिए बड़ी तैयारी कर रही है। इन फीचर्स को जल्द ही फाइल बाई गूगल (Files by Google) ऐप के साथ जारी किया जा सकता है।

AI फीचर्स से लैस होगा Files by Google

गूगल अपने फाइल ब्राउजिंग और मैनेजमेंट ऐप फाइल को कथित तौर पर नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर से लैस करने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप पर Circle to Search फीचर के एक वर्जन की टेस्टिंग की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह फीचर सिर्फ इमेज के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा Files ऐप में AI समरी फीचर मिलने की भी खबर है जो टेक्स्ट वाली फाइलों पर काम करेगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डेस्कटॉप के लिए Google Chrome को Google Lens के जरिए विजुअल लुकअप फीचर भी मिल सकता है।

End Of Feed