घड़ी है या मोबाइल, Fire-Boltt लाया सिम कार्ड वाला रिस्टफोन, वेब सीरीज भी देख सकेंगे
Fire-Boltt Dream Wristphone: फायर-बोल्ट ड्रीम रिस्टफोन में 2.02 इंच बड़ी स्क्रीन है। इसके साथ फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट, SpO2 और कैलोरी मॉनिटर मिलते हैं। इसमें IP67 रेटिंग भी है। रिस्टफोन में यूजर्स ओटीटी भी देख सकते हैं।
Fire-Boltt Dream Wristphone
Fire-Boltt Dream Wristphone: फायर-बोल्ट ने बुधवार को फायर-बोल्ट ड्रीम को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो एक 'रिस्टफोन' है। कंपनी का दावा है कि यह नियमित स्मार्टफोन द्वारा किए जाने वाले लगभग सभी काम कर लेता है। यह एंड्रॉइड पर चलता है और इसके साथ 4जी एलटीई कनेक्टिविटी का सपोर्ट है। यानी आप बिना मोबाइल की मदद के भी इससे कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें आप ओटीटी भी देख सकते हैं।
Fire-Boltt Dream Wristphone: कीमत
फायर-बोल्ट ड्रीम की भारत में कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। रिस्टफोन को 12 स्ट्रैप कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जिसमें एक्वा सर्ज, चेरी हग, कोरल ब्रीज, फॉरेस्ट फ्रिंज, फ्यूजन फ्लिकर और शैडो ग्लाइड सहित विकल्पों की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं फायर-बोल्ट ड्रीम कोको कॉउचर और मिडनाइट ग्रेस लेदर स्ट्रैप वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत 6,299 रुपये है। वहीं आयरिश ग्लैम, मिडनाइट स्टील और स्काई सिजल मेटालिक स्ट्रैप वेरियंट को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। रिस्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Fire-Boltt Dream Wristphone: फीचर्स
फायर-बोल्ट ड्रीम रिस्टफोन में 2.02 इंच बड़ी स्क्रीन है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। रिस्टफोन में क्वाड-कोर आर्म कॉर्टेक्स-ए7 एमपी चिपसेट और माली टी820 एमपी1 जीपीयू मिलता है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। यह एंड्रॉयड 8.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसके साथ फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट, SpO2 और कैलोरी मॉनिटर मिलते हैं। इसमें IP67 रेटिंग भी है।
Fire-Boltt Dream Wristphone: खासियत
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई (नैनो सिम सपोर्ट), वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस का सपोर्ट मिलता है। कंपनी के अनुसार, फायर-बोल्ट ड्रीम में पहले से गूगल प्ले स्टोर इंस्टॉल मिलता है, जो जीमेल, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ज़ोमैटो, स्पॉटिफाई, मिंत्रा जैसे ऐप का एक्सेस देता है। इसके साथ सबवे सर्फर्स, टेम्पल रन और कैंडी क्रश जैसे गेम्स भी खेले जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि रिस्टफोन में यूजर्स ओटीटी यानी वेब सीरीज भी देख सकते हैं।
Fire-Boltt Dream Wristphone: बैटरी क्षमता
फायर-बोल्ट ड्रीम में 800mAh की बैटरी पैक की गई है। इसे 100% चार्ज होने में दो घंटे लगते हैं और कंपनी का दावा है कि यह 36 घंटे की स्टैंडबाय टाइम देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited