इस साल लॉन्च होगा भारत में बना पहला चिप, 1962 में हुआ था पहला प्रयास: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

First Made-in-India chip: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टाइम्स नाउ समिट 2025 (Times Now Summit 2025) में कहा कि आज हमें वास्तव में सेमीकंडक्टर यूनिट दिख रही है। इस साल हम भारत में पहली बार चिप रोल आउट करेंगे। इसके लिए पहला प्रयास 1962 में हुआ था।

Union Minister Ashwini Vaishnaw

Union Minister Ashwini Vaishnaw

First Made-in-India chip: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत इस साल अपना पहला मेड-इन-इंडिया चिप लॉन्च करेगा। टाइम्स नाउ समिट 2025 (Times Now Summit 2025) में उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि हमारे देश में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को बढ़ावा मिले। इसके लिए पहला प्रयास 1962 में हुआ था, लेकिन एक तरह से यह सिलसिला चलता रहा। आज हमें वास्तव में सेमीकंडक्टर यूनिट दिख रही है। इस साल हम भारत में पहली बार चिप रोल आउट करेंगे।

भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर क्या कुछ बोले वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक एंड आईटी एंड इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मंत्री अश्विनी वैष्णव आज टाइम्स नाउ समिट 2025 में शामिल हुए। उन्होंने इवेंट में कहा कि वह चाहते थे कि हमारे देश में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को बढ़ावा मिले, इसके लिए पहला प्रयास 1962 में हुआ था, लेकिन एक तरह से यह सिलसिला चलता रहा, जो देश में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए गंभीरता या सही रूपरेखा को नहीं समझ पाया। और आज हमें वास्तव में सेमीकंडक्टर यूनिट को देख सकते हैं। इस साल हम आज भारत में पहली बार चिप रोल आउट करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने कॉमन मैन्युफैक्चरिंग टेलीकॉम प्रोडक्ट्स पर काम किया है, जो दुनिया को लगभग 80000 करोड़ रुपये का निर्यात कर रहा है। हमने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग पर भी काम किया है।

हमारे देश में टेलीकॉम प्रोडक्ट का बड़े पैमाने पर निर्माण हो रहा है, जिन्हें दुनियाभर में निर्यात किया जा रहा है। करीब 80,000 करोड़ रुपये के टेलीकॉम प्रोडक्ट्स का निर्माण भारत में किया जा रहा है। रक्षा क्षेत्र, टेक्निकल टेक्सटाइल और अन्य कई क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा है।

यह विकास का दूसरा बड़ा स्तंभ है। तीसरा स्तंभ समावेशी विकास (Inclusive Growth) है, जो अपने आप में एक अनोखी और ऐतिहासिक उपलब्धि है। दुनियाभर में किसी भी देश ने इतने बड़े स्तर पर समावेशी विकास नहीं किया है, जितना भारत में देखा जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited