Today's Deals & Offers, Oct 4: फेस्टिवल सीजन में करें सस्ती शॉपिंग, अमेजन से लेकर फ्लिपकार्ट पर 80% तक भारी छूट
Flipkart, Amazon, Myntra, Ajio Today Best Deal, Offers of the Day 4th October 2023: पितृ पक्ष के बाद एक बाद एक लगातार त्यौहार शुरू हो जाएंगे। इस बीच तमाम बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स ने त्यौहारी सीजन में सस्ते ऑफर लॉन्च कर दिए हैं ताकि आप समय रहते अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकें।
Flipkart, Amazon, Myntra, Ajio Today Best Deal
Today Best Deal, Offers of the Day 4th October 2023: फेस्टिव सीजन दस्तक देने वाला है। पितृ पक्ष के बाद एक बाद एक लगातार त्यौहार शुरू हो जाएंगे। इस बीच तमाम बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स ने त्यौहारी सीजन में सस्ते ऑफर लॉन्च कर दिए हैं ताकि आप समय रहते अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकें। अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल शुरू होने वाली है। दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल भी शुरू हो रही है। यहां हम आपको इन डील, सेल, ऑफर की जानकारी आपको देंगे। इन सेल में आप कॉस्मेटिक्स, कपड़े, गैजेट्स, फोन, टैबलेट, ईयरफोन आदि को कम रेट में खरीद सकते हैं।
Amazon Great Indian SALE 2023 Date
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 की शुरुआत ऐसे तो 8 अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन अमेजन प्राइम के सदस्य 7 अक्टूबर से ही इसका लाभ पा सकते हैं। जो लोग अमेजन ग्रेट इंडियन सेल का इंतजार कर रहे हैं, वे अपने सामान पर 89 पर्सेंट तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें 40 हजार के आईफोन से लेकर सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा और मोटोरोला रेजर40 स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके अलावा लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा।
Flipkart Big Billion Days 2023 Date
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसमें आप ईयरफोन, लैपटॉप, टीवी, कंप्यूटर, स्मार्टवॉच के नामी ब्रैंड्स पर 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर आज भी आप 50 प्रतिशत की छूट पर गैजेट्स खरीद सकते हैं।
Myntra Big Fashion Festival 2023 date
मिंत्रा का बिग फैशन फेस्टिवल (बीएफएफ) 7 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। मिंत्रा के लॉयल्टी प्रोग्राम के मेंबर्स को 6 अक्टूबर को बिग फैशन फेस्टिवल में अर्ली एक्सेस मिलेगा। यह इवेंट वैल्यू ऑफर्स के वाइड रेंज पेश करेगा, जिसमें डील्स, ग्रैंड ऑपनिंग आवर्स, ब्रांड मेनिया और अन्य लिमिटेड-टाइम डील्स शामिल हैं। अभी यहां कपड़े, एक्सेसरीज पर 40 से 50 प्रतिशत तक छूट मिल रही है।
AJIO Big Day Sale
फैशन से संबंधित AJIO पर Big Day Sale चालू है, जहां महिला, पुरुषों, बच्चों के कपड़ों पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
India Mobility Global Expo 2025: इसरो और इन-स्पेस ने दिखाई एडवांस स्पैस टेक्नोलॉजी की पावर, 43 हाईटेक इनोवेशन किए शोकेस
आ रहा एप्पल का सबसे पतला आईफोन, लॉन्च से पहले देखें डिजाइन-फीचर्स और कीमत
GenAI सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को बनाएगा आसान, हो सकती है 20-40% की बचत
लॉन्च हुआ 200W का धांसू स्पीकर, Karaoke माइक से पार्टी में जमेगा रंग, कीमत सिर्फ इतनी
कम कीमत में शानदार डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टवॉच, मिलता है BT कॉलिंग का सपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited