Today's Deals & Offers, Oct 4: फेस्टिवल सीजन में करें सस्ती शॉपिंग, अमेजन से लेकर फ्लिपकार्ट पर 80% तक भारी छूट

Flipkart, Amazon, Myntra, Ajio Today Best Deal, Offers of the Day 4th October 2023: पितृ पक्ष के बाद एक बाद एक लगातार त्यौहार शुरू हो जाएंगे। इस बीच तमाम बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स ने त्यौहारी सीजन में सस्ते ऑफर लॉन्च कर दिए हैं ताकि आप समय रहते अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकें।

Flipkart, Amazon, Myntra, Ajio Today Best Deal

Today Best Deal, Offers of the Day 4th October 2023: फेस्टिव सीजन दस्तक देने वाला है। पितृ पक्ष के बाद एक बाद एक लगातार त्यौहार शुरू हो जाएंगे। इस बीच तमाम बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स ने त्यौहारी सीजन में सस्ते ऑफर लॉन्च कर दिए हैं ताकि आप समय रहते अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकें। अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल शुरू होने वाली है। दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल भी शुरू हो रही है। यहां हम आपको इन डील, सेल, ऑफर की जानकारी आपको देंगे। इन सेल में आप कॉस्मेटिक्स, कपड़े, गैजेट्स, फोन, टैबलेट, ईयरफोन आदि को कम रेट में खरीद सकते हैं।

Amazon Great Indian SALE 2023 Date

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 की शुरुआत ऐसे तो 8 अक्टूबर से शुरू होगी। लेकिन अमेजन प्राइम के सदस्य 7 अक्टूबर से ही इसका लाभ पा सकते हैं। जो लोग अमेजन ग्रेट इंडियन सेल का इंतजार कर रहे हैं, वे अपने सामान पर 89 पर्सेंट तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें 40 हजार के आईफोन से लेकर सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा और मोटोरोला रेजर40 स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके अलावा लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर भी भारी डिस्काउंट मिलेगा।

End Of Feed