Flipkart Summer Sale 2024: सस्ते में कूलर-पंखे खरीदने का मौका, फ्रिज-AC पर भी मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

Flipkart Annual Summer Sale 2024: 1,299 रुपये से शुरू होने वाले प्रोडक्ट के साथ, ग्राहक कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर, नए ग्राहक ऑफर, टैप एंड विन और सुपरकॉइन्स पर ऑफर जैसे कई अन्य रोमांचक डील्स और ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Flipkart Annual Summer Sale 2024

Flipkart Annual Summer Sale 2024: ऑनलाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट ने गर्मियों के लिए इस साल की फ्लिपकार्ट एनुअल समर सेल 2024 (Flipkart Annual Summer Sale) की घोषणा कर दी है। यह सेल 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलने वाली है। सेल में एयर कंडीशनर (एसी), रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर, पंखे जैसे घरेलू उपकरणों किफायती दामों पर खरीदा जा सकेगा। बता दें कि यह ‘सुपर कूलिंग डेज 2024’ का छठा संस्करण है।

फ्लिपकार्ट एनुअल समर सेल 2024 में क्या है खास

इस साल की फ्लिपकार्ट एनुअल समर सेल एक सप्ताह तक चलने वाली है। सेल के दौरान, ऑनलाइन कंपनी किफायती कीमत पर एयर कंडीशनर (एसी), रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर और पंखे जैसे कूलिंग घरेलू उपकरणों की एक विस्तृत सीरीज कम कीमत पर उपलब्ध करा रही है। फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ई-वाणिज्य मंच ‘सुपर कूलिंग डेज 2024’ का छठा संस्करण ला रहा है। इसमें ग्राहकों को गर्मी से राहत देने के लिए घरेलू उपकरणों को किफायती दामों में बेचा जाएगा।

End Of Feed