Flipkart Sale: आधे से भी कम कीमत में मिल रहे AC-फ्रिज, घर में ही लें शिमला का मजा

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: फ्लिपकार्ट की Big Bachat Dhamaal सेल का आज आखिरी दिन है। इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई प्रोडक्ट्स पर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट की Big Bachat Dhamaal सेल का आज आखिरी दिन है।

मुख्य बातें
  • Flipkart पर AC-फ्रिज पर 55% की छूट
  • सैमसंग के फ्रिज पर भी छूट
  • गोदरेज AC पर भी मिल रही छूट

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: फ्लिपकार्ट की Big Bachat Dhamaal सेल का आज आखिरी दिन है। इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई प्रोडक्ट्स पर 80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart Sale की शुरुआत 3 मार्च से शुरू हुई थी। इस बिग बचत धमाल सेल में आप गर्मी के लिए एसी को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। हम यहां आपको प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड AC और रेफ्रिजरेटर पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बता रहे हैं।

संबंधित खबरें

Flipkart पर रेफ्रिजरेटर पर 55% तक छूट

संबंधित खबरें

कंपनी SAMSUNG 253 L Frost Free Double Door 3 Star Refrigerator पर 21% की छूट के साथ इसे 25,090 रुपये में दे रही है। इसकी पहले कीमत 31,990 रुपये थी। वहीं SAMSUNG 189 L को 28% की छूट के साथ 17,990 रुपये में दे रही है। इसकी पहले कीमत 24,999 रुपये थी। साथ ही Whirlpool 184 L रेफ्रिजरेटर को 12,890 रुपये में लिस्ट किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed