Flipkart Black Friday Sale: सस्ते में मिल रहे आईफोन और फोल्डेबल फोन, जानें ऑफर्स
Flipkart Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में एप्पल, सैमसंग, गूगल और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI और ट्रेड-इन डील दे रहा है। इसके अलावा, ग्राहक चुनिंदा बैंकों से ईएमआई लेनदेन पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं
Flipkart Black Friday Sale (image-istock)
Flipkart Black Friday Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने अपने ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत कर दी है। 24 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाली इस मेगा सेट में यूजर्स को आईफोन से लेकर पिक्सल फोन और फोल्डेबल फोन तक पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह डील आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। चलिए जानते हैं डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के बारे में...
बैंक ऑफर्स
ब्लैक फ्राइडे सेल में फ्लिपकार्ट, एप्पल, सैमसंग, गूगल और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट EMI और ट्रेड-इन डील दे रहा है। इसके अलावा, ग्राहक चुनिंदा बैंकों से ईएमआई लेनदेन पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं - जिसमें एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी और आईडीएफसी शामिल हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन पर सीधे दौर पर भी दमदार डिस्काउंट मिल रहा है।
iPhone पर क्या हैं ऑफर्स
इस सेल की एक बड़ी खासियत फ्लैगशिप और बजट स्मार्टफोन पर छूट है। 70 हजार कीमत वाले iPhone 15 को ₹57,749 में लिस्ट किया गया है। वहीं 79,900 कीमत वाले आईफोन 15 प्लस को 64,999 रुपये, 134,900 कीमत वाले iPhone 15 Pro को 103,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट सेल में आप iPhone 15 Pro Max को 1,23,999 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Flipkart Black Friday Sale: सैमसंग गैलेक्सी पर ऑफर
फ्लिपकार्ट सेल में सैमसंग के फ्लैगशिप गैलेक्सी S24 सीरीज मॉडल के साथ-साथ S23 सीरीज स्मार्टफोन पर भी दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में आप Samsung Galaxy S24+ को 64999 रुपये, Samsung Galaxy Z Flip6 को 101999 रुपये और Galaxy S23 को 38,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
Google Pixel पर क्या हैं ऑफर्स
सेल के दौरान, Google Pixel 9 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड पर 10,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिससे नेट इफेक्टिव कीमत कम हो जाएगी। सेल में आप गूगल पिक्सल 9 को 75,999 रुपये और Google Pixel 9 Pro को 99,999 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited