एलजी से लेकर सैमसंग के AC से गर्मी होगी दूर, फ्लिपकार्ट दे रहा शानदार ऑफर

Flipkart Offer On AC: फ्लिपकार्ट इस गर्मी में सभी ब्रांडों के नए एयर कंडीशनर पर छूट दे रहा है। अगर आप इस गर्मी को मात देने के लिए नए एसी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए मौका है।

फ्लिपकार्ट इस गर्मी में सभी ब्रांडों के नए एयर कंडीशनर पर छूट दे रहा है।

Flipkart Offer On AC: फ्लिपकार्ट इस गर्मी में सभी ब्रांडों के नए एयर कंडीशनर पर छूट दे रहा है। अगर आप इस गर्मी को मात देने के लिए नए एसी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए मौका है। हमने आपके लिए 40,000 रुपये तक के सैमसंग, एलजी जैसे ब्रांडों से एक लिस्ट लेकर आएं हैं। तो चलिए जानते हैं किस पर कितनी छूट मिल रही है।

संबंधित खबरें

ब्लू स्टार कन्वर्टिबल 4 इन 1 कूलिंग 2023 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार

संबंधित खबरें

ब्लू स्टार का यह 1.5 टन एसी 36,190 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है । ग्राहक यस बैंक क्रेडिट कार्ड लेनदेन का उपयोग करने पर 1500 रुपये तक की 10 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह एसी 4-इन -1 कूलिंग मोड के साथ आता है और सही मात्रा में कूलिंग देने के लिए चार अलग-अलग कैपेसिटी के मुताबिक चलता है। यह सेल्फ डायग्नोसिस, डस्ट फिल्टर और स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन से लैस है।

संबंधित खबरें
End Of Feed