फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली Cleartrip के CFO आदित्य अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, 9 साल बाद छोड़ी कंपनी

Cleartrip CFO Aditya Agarwal Quits: अग्रवाल ने क्लियरट्रिप में 9 साल तक काम किया, जहां उन्होंने इसकी फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी और ऑर्गेनाइजेशन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने फ्लिपकार्ट ग्रुप में क्लियरट्रिप के सफल विलय और उसके बाद एकीकरण के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Cleartrip CFO Aditya Agarwal Resigns

Cleartrip CFO Aditya Agarwal Quits: फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर क्लियरट्रिप (Cleartrip) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) आदित्य अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बताया कि आदित्य अग्रवाल व्यक्तिगत कारणों से सीएफओ का पद छोड़ रह हैं। अक्षत मिश्रा कंपनी में बिजनेस फाइनेंस के नए प्रमुख का पद संभालेंगे। अग्रवाल ने क्लियरट्रिप में 9 साल तक काम किया है।

9 साल बाद कंपनी छोड़ेंगे अग्रवाल

कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्मूथ ट्रांजिशन के लिए अग्रवाल कुछ महीनों तक क्लियरट्रिप के साथ बने रहेंगे। इसमें कहा गया है, क्लियरट्रिप बिजनेस फाइनेंस टीम में दो साल के एक्सपीरियंस और फ्लिपकार्ट ग्रुप के भीतर आठ साल के एक्सपीरियंस के साथ, मिश्रा को क्लियरट्रिप के ऑपरेशन की गहरी समझ है। अग्रवाल ने क्लियरट्रिप में 9 साल तक काम किया, जहां उन्होंने इसकी फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी और ऑर्गेनाइजेशन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
End Of Feed