आपकी सेहत से खिलवाड़ कर रहा Blinkit! वेयरहाउस में छापेमारी के बाद उठे गंभीर सवाल

Food Safety in Blinkit's Warehouse: ब्लिंकिट के वेयरहाउस में बुनियादी स्वच्छता जांच की व्यवस्था नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं विभाग को कंपनी के वेयरहाउस से एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थ भी मिले। वहीं सूजी, कच्चा पीनट बटर, मैदा, पोहा, बेसन और बाजरा जब्त किए गए, जिनकी कीमत 30,000 रुपये है।

Blinkit

Food Safety in Blinkit's Warehouse: खाद्य सुरक्षा विभाग ने जोमैटो की क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट के हैदराबाद स्थित वेयर हाउस पर छापेमारी की है। छापेमारी के बाद विभाग ने पाया कि ब्लिंकिट वेयर हाउस में कई सुरक्षा उपायों का पालन नहीं किया जा रहा था। बता दें कि ब्लिंकिट मेट्रो सिटीज में काफी पॉपुलर क्विक डिलीवरी प्लेटफार्म है और 10 मिनट में सामान आपके घर पहुंचाने का दावा करता है।

क्या आपकी सेहत से हो रहा खिलवाड़?

खाद्य सुरक्षा विभाग ने हैदराबाद के देवरायमजल क्षेत्र (मेडचल-मलकजगिरी जिला) में ब्लिंकिट के वेयरहाउस पर छापा मारा। खाद्य सुरक्षा विभाग के अनुसार, ब्लिंकिट के वेयर हाउस में कई स्वच्छता और सुरक्षा संबंधी उपायों का पालन नहीं किया जा रहा था। फर्म्स के पास बुनियादी स्वच्छता जांच की व्यवस्था नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं विभाग को कंपनी के वेयरहाउस से एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थ भी मिले।

End Of Feed