X यूजर्स की मौज! फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर, जानें तरीका

X Audio-Video Calls: ये फीचर्स पहले केवल पेमेंट करने वाले ग्राहकों के लिए थे, लेकिन अब, सभी यूजर्स को ऐप के भीतर ऑडियो और वीडियो कॉल करने का अवसर मिलेगा।

X Audio Video Calls

X Audio-Video Calls: एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने सभी यूजर्स के लिए अपनी प्रीमियम ऑडियो-वीडियो कॉलिंग सुविधा का विस्तार कर दिया है। यानी अब फ्री में एक्स पर ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इस फीचर को पहले ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए पेश किया गया था। लेकिन कंपनी ने अब इसको व्यापक यूजर्स के लिए पेश किया है। इसे अब आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

मस्क ने पोस्ट कर दी जानकारी

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने एक्स पोस्ट के माध्यम से नए फीचर को जारी करने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, " ऑडियो और वीडियो कॉलिंग अब X पर सभी के लिए उपलब्ध है! आप पहले किसे कॉल कर रहे हैं?" बता दें कि एक्स के एक इंजीनियर, एनरिक बैरागन, ने थोड़े दिन पहले ही इस फीचर को लेकर पोस्ट किया था।

कैसे काम करेगा फीचर?

एनरिक ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ये फीचर्स पहले केवल पेमेंट करने वाले ग्राहकों के लिए थे, लेकिन अब, सभी यूजर्स को ऐप के भीतर ऑडियो और वीडियो कॉल करने का अवसर मिलेगा। हम धीरे-धीरे गैर प्रीमियम यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग शुरू कर रहे हैं, इसे आजमाएं! अब आप सभी को कॉल की अनुमति देने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

End Of Feed