Apple Fines: एप्पल पर लगा 1,368 करोड़ रुपये का जुर्माना, फ्रांस की रेगुलेशन ने लगाया ये आरोप

Apple Fines: फ्रांस के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने सोमवार को कहा कि उसने पाया कि एप्पल के ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी (एटीटी) ढांचे का उद्देश्य यूजर्स को थर्ड पार्टी के एप्लिकेशन द्वारा डेटा स्टोरेज के लिए सहमति देने की अनिवार्यता है, जो अपने आप में आलोचना के लिए खुला नहीं है।

Apple

Apple

Apple Fines 150 million euros: फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक ने एप्पल पर 15 करोड़ यूरो (16.2 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है। एप्पल पर अप्रैल, 2021 से जुलाई, 2023 के बीच आईओएस तथा आईपैड उपकरणों के लिए मोबाइल एप्लिकेशन के वितरण में अपनी दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप है।

एप्पल क्यों लगा जुर्माना?

फ्रांस के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने सोमवार को कहा कि उसने पाया कि एप्पल के ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी (एटीटी) ढांचे का उद्देश्य यूजर्स को थर्ड पार्टी के एप्लिकेशन द्वारा डेटा स्टोरेज के लिए सहमति देने की अनिवार्यता है, जो अपने आप में आलोचना के लिए खुला नहीं है।

ये भी पढ़ें: New Rules: बदल गए यूपीआई, पैन कार्ड, पीएफ और क्रेडिट कार्ड के ये नियम, 1 अप्रैल से क्या-क्या होगा बदलाव?

प्राधिकरण ने अपने फैसले में कहा, ‘‘ इसे जिस तरह से लागू किया गया वह न तो जरूरी था और न ही व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के एप्पल के घोषित उद्देश्य के अनुरूप था।’’ इस स्ट्रक्चर के तहत आईफोन या आईपैड यूजर्स को एप्पल द्वारा संचालित सिस्टम में थर्ड पार्टी के ऐप द्वारा डेटा संग्रह के लिए सहमति देने की आवश्यकता होती है, ताकि गोपनीयता की बेहतर सुरक्षा हो सके...।

यह जुर्माना यूरोपीय संघ के प्रतिस्पर्धा प्रवर्तक द्वारा पिछले वर्ष एप्पल पर लगाए गए 1.8 बिलियन यूरो के जुर्माने से बहुत कम है, जो एप्पल पर उसके ऐप स्टोर पर प्रतिबंधों के माध्यम से संगीत स्ट्रीमिंग प्रतिद्वंद्वियों को बाधित करने के लिए लगाया गया था, यह मामला स्वीडिश स्ट्रीमिंग सर्विस स्पॉटिफाई की शिकायत पर शुरू हुआ था।

इनपुट-भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited