8K-गेमिंग टीवी से लेकर मेक इन इंडिया इनोवेशन तक, SPPL सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने बताए इंडस्ट्री के नए ट्रेंड्स
SPPL के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट, उपभोक्ता प्राथमिकताओं और भविष्य की टेक्नोलॉजी पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पिक्चर क्वालिटी, यूआई, कीमत और साउंड भारतीय ग्राहकों के लिए अहम हैं। SPPL "मेक इन इंडिया" के तहत निवेश बढ़ा रहा है और जल्द ही 8K और गेमिंग टीवी लाने की योजना बना रहा है।

SPPL Seo Avneet Singh Marwah
SPPL Seo Avneet Singh Marwah interview: भारत में स्मार्ट टीवी मार्केट तेजी से विकसित हो रहा है, और इस क्षेत्र में मेड-इन-इंडिया ब्रांड्स अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। हमने SPPL के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह से खास बातचीत की, जो इस क्षेत्र में काम करने वाली एक प्रमुख कंपनी है। इस खास बातचीत में मारवाह ने ऑनलाइन-ऑफलाइन मार्केट, भारतीय यूजर्स की पसंद और ट्रेंड्स के साथ भविष्य की टीवी टेक्नोलॉजी को लेकर अहम जानकारी दी। SPPL के सीईओ के रूप में उन्होंने कंपनी को भारत की लीडिंग मेड-इन-इंडिया कंज्यूमर ड्यूरेबल और अप्लायंसेस कंपनियों में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई और थॉमसन, कोडक, ब्लॉपंक्ट, वेस्टिंगहाउस और व्हाइट-वेस्टिंगहाउस जैसे कई मशहूर ग्लोबल ब्रांड को भारत में लॉन्च किया। चलिए जानते हैं।
सवाल- भारतीय ग्राहक स्मार्ट टीवी खरीदते समय कौन से मुख्य फीचर्स को प्राथमिकता देते हैं?
जवाब- भारतीय ग्राहकों के लिए पिक्चर क्वालिटी बहुत जरूरी है। जैसे हमारे सारे त्यौहार रंग बिरंगे हैं वैसे ही भारतीय यूजर्स को चमकीले रंग (ब्राइट कलर) ज्यादा पसंद आते हैं। यही कारण है कि ग्लोबल मॉडल भारत में उतना अच्छा नहीं कर पाते हैं। दूसरे नंबर पर कंटेंट वॉटिंग की वजह से यूआई बहुत बड़ा पहलू बनकर सामने आया है। मेरे लिए और उपभोक्ता के भी लिए यूआई सबसे ज्यादा जरूरी चीज है। फिलहाल 65% यूआई पर गूगल का राज है। तीसरे नंबर पर आती है कीमत। भारतीय उपभोक्ता को चाहिए सबसे अच्छे स्पेसिफिकेशन सबसे बढ़िया दाम में। आखिर में साउंड बहुत जरूरी है, भारत में साउंड एक प्रमुख पार्ट प्ले करता है। लाउडनेस भारतीय उपभोक्ताओं को पसंद है। हमारी फिल्मों में म्यूजिक है, क्रिकेट कमेंट्री है, तो ये सब चीज भारतीय उपभोक्ता टीवी खरीदने से पहले ध्यान में रखता है।
सवाल- "Made in India" स्मार्ट टीवी को बढ़ावा देने में SPPL की क्या भूमिका रही है?
जवाब- पिछले 30 साल से हम मेक इन इंडिया टीवी बना रहे हैं। पहले सीआरटी से चालू किया। पहले एलसीडी फिर एलईडी, फि अब क्यूएलईडी। पिछले दस साल से हम एलसीडी-एलईडी बिजनेस में हैं। करीब 28 से 30 लाख लोग हमारे टीवी खरीद चुके हैं। आने वाले समय में भी हम भारत में बड़ा निवेश कर रहे हैं। अगले तीन महीने में हम टीवी मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक और यूनिट लगा रहे हैं।
सवाल- ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री में कौन-सा प्लेटफॉर्म स्मार्ट टीवी के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है?
जवाब- 6-7 साल पहले सिर्फ ऑफलाइन था मगर 2016-17 से ऑनलाइन बिक्री काफी लोकप्रिय हुई और उसके बाद उसका मार्केट शेयर साल दर साल ऊपर जाता गया और अब लगभग 40% है। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में ऑनलाइन मार्केट शेयर 60-70% हो सकता है और सिर्फ 30% ही ऑफलाइन रह जाएगा।
ऑनलाइन में बढ़ने का मौका है। लेकिन किफायती ब्रांडों का ऑफलाइन मार्केट में एक बहुत बड़ा अंतर है। वहां दोबारा से ऑफलाइन ब्रांड के लिए अच्छा करने का मौका है। मगर ज्यादा मार्केट शिफ्ट ऑनलाइन की तरफ ही जा रहा है। ऑफलाइन में बेहतर करने के लिए किफायती ब्रांडों को प्रोडक्ट की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर ही फोकस करना चाहिए।
सवाल-भविष्य में SPPL कौन-कौन से नए स्मार्ट टीवी इनोवेशन लाने की योजना बना रहा है?
जवाब- थॉमसन के लिए ये साल बहुत महत्वपूर्ण है। इस साल हम हर महीने कुछ न कुछ नया और इनोवेटिव कर रहे हैं। काफी नई टेक्नोलॉजी भी ला रहे हैं। 8K के लिए भारतीय दर्शक अभी परिपक्व नहीं हैं लेकिन हम इस पर भी काम कर रहे हैं। हम जरूर एक गेमिंग टीवी इस साल ले कर आ रहे हैं। और काफी नई चीजों में हम टेलीविजन की दुनिया में लेकर आएंगे।
सवाल- थॉमसन की USP क्या है?
जवाब- थॉमसन एक ऐसा ब्रांड है जो यूरोप से आया है और जिसका 6% से ज्यादा मार्केट शेयर है। भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर हमने टीवी को बनाया और उसी हिसाब से इसमें बैकवर्ड इंटीग्रेशन किया गया। हम पूरी तरह से मेक इन इंडिया, यूआई, डिजाइन, रंग, साउंड और कीमत सब चीजों में हमेशा फोकस करते हैं। थॉमसन 24 इंच से लेकर 75 इंच तक टीवी बेच रहा है, वो भी सिर्फ ऑनलाइन। थॉमसन इकलौता ऐसा ब्रांड जिसके पास लिनक्स, गूगल, जियो UI मौजुद है। आने वाले समय में इस साल के आखिर तक हमारे पास सबसे बड़ी टीवी रेंज होगी।
अवनीत सिंह मारवाह के बारे में...
अवनीत सिंह मारवाह सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) के सीईओ हैं। उन्होंने कंपनी को भारत की अग्रणी मेड-इन-इंडिया कंज्यूमर ड्यूरेबल और अप्लायंसेस कंपनियों में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई है। अवनीत के नेतृत्व में SPPL ने थॉमसन, कोडक, ब्लॉपंक्ट, वेस्टिंगहाउस और व्हाइट-वेस्टिंगहाउस जैसे कई मशहूर ग्लोबल ब्रांड भारत में लाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

गर्मियों में ओवरहीट हो रहा है लैपटॉप? नुकसान होने से पहले अपनाएं ये 5 तरीके

Google time travel feature: गूगल करा रहा टाइम ट्रैवल, दिखेगी अनोखी दुनिया, जान लें तरीका

ChatGPT Down: लोगों के सर चढ़कर बोल रहा Ghibli का जादू, बढ़ती मांग से चैट जीपीटी हुआ पस्त

ChatGPT से फ्री में बनाएं Ghibli-स्टाइल फोटोज और वीडियो! आजमाएं ये सीक्रेट ट्रिक

अब इलेक्ट्रॉनिक्स में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, सरकार ने 22,919 करोड़ की योजना को दी मंजूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited