10 जुलाई को लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 फोन, जानें सभी डिटेल्स
Samsung Galaxy Unpacked July 2024: सैमसंग अपने इस मेगा इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 को लॉन्च करेगा। वहीं इसमें गैलेक्सी रिंग से भी पर्दा उठ सकता है। गैलेक्सी रिंग को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक प्रोटोटाइप के रूप में दिखाया गया था, जिसने काफी चर्चा बटोरी थी। यह इवेंट 10 जुलाई को होगा।
Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6 (Image: Reddit/UnironicallyMe37)
- Galaxy Ring से उठेगा पर्द
- गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 होंगे लॉन्च
- स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस होंगे फोन
Samsung Galaxy Unpacked July 2024: सैमसंग ने इस साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड जुलाई 2024 की घोषणा कर दी है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 10 जुलाई को पेरिस, फ्रांस में आयोजित होगा, जिसमें गैलेक्सी Z सीरीज को पेश किया जाएगा। इस सीरीज को AI से लैस किया जाएगा। इस इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 को लॉन्च किया जा सकता है। दोनों डिवाइस में क्वालकॉम का सबसे नया और सबसे पावरफुल प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Moto Razr 50 Ultra: मार्केट में आया मोटोरोला का बवाल फोल्डेबल फोन, कैमरा-डिस्प्ले सब टॉप-क्लास
Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6
इस इवेंट की मुख्य हाइलाइट गैलेक्सी Z सीरीज ही है। सैमसंग नई सीरीज को कई अपग्रेड दे सकती है, जिसमें AI फीचर्स भी शामिल हैं। सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में 120Hz वाली 7.6 इंच की इंटरनल डायनामिक AMOLED डिस्प्ले और 6.3 इंच की एक्सटर्नल डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं फोन में पंच-होल डिज़ाइन वाला 10 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर के साथ 50MP का प्राइमरी मिल सकता है। वहीं फोन में 4,400 mAh से ज़्यादा की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में 6.7 इंच की इनर एमोलेड डिस्प्ले और 3.4 इंच की आउटर डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें भी 50MP और 12MP का डुअल कैमरा सेटअप होगा। फोन में सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Realme GT 6 Vs Motorola Edge 50 Ultra: कौन-सा गेमिंग फोन है आपके लिए बेस्ट, यहां मिलेगा जवाब
Galaxy Ring भी हो सकती है लॉन्च
सैमसंग के इस इवेंट का असली आकर्षण गैलेक्सी रिंग हो सकता है। इसे कंपनी ने जनवरी के इवेंट में टीज किया था। गैलेक्सी रिंग को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक प्रोटोटाइप के रूप में दिखाया गया था, जिसने काफी चर्चा बटोरी थी। लेकिन अब तक इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नही आई है। उम्मीद है कि कंपनी अपने जुलाई इवेंट में इसपर से पर्दा हटा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited