होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सिक्योरिटी कैमरों में कितना जरूरी है AI, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और नुकसान

AI in CCTV Surveillance: एआई सिक्योरिटी कैमरे या एआई वीडियो सर्विलान्स सिस्टम में सिक्योटी स्टाफ के लिए 24/7 निगरानी रखना आसान हो जाता है, उन्हें पूरे परिसर पर निगरानी रखने के लिए चौबीसों घण्टे मॉनिटर से चिपके रहने की ज़रूरत नहीं होती। एआई लाइव फुटेज का विश्लेषण कर किसी भी असामान्य गतिविधि को पहचान लेता है।

AI CCTV Surveillance (Image-istock)AI CCTV Surveillance (Image-istock)AI CCTV Surveillance (Image-istock)

AI CCTV Surveillance (Image-istock)

AI in CCTV Surveillance: एआई सिक्योरिटी कैमरे, जिन्हें स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम भी कहा जाता है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से सुरक्षा को और मजबूत बना सकते हैं। ये कैमरे वीडियो फीड को समझकर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पहचान कर सकते हैं और तुरंत अलर्ट भेज सकते हैं। यह तकनीक इंसानों की तरह सोचने और निर्णय लेने में सक्षम है, जिससे सुरक्षा प्रणाली अधिक भरोसेमंद और प्रभावी बन सकती है। इसको लेकर टेनॉन ग्रुप के ग्लोबल चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर, अनुज राजेन ने कुछ सुझाव दिए हैं। चलिए जानते हैं कि आज के समय में सिक्योरिटी कैमरों में एआई कितना जरूरी है।

वीडियो सर्विलान्स सिस्टम में आधुनिक एआई पावर्ड समाधानों को शामिल करने से सिक्योटी स्टाफ के लिए 24/7 निगरानी रखना आसान हो जाता है, उन्हें पूरे परिसर पर निगरानी रखने के लिए चौबीसों घण्टे मॉनिटर से चिपके रहने की ज़रूरत नहीं होती। एआई ऑटोमेटिक तरीके से खतरे की पहचान कर लेता है, फॉल्स अलार्म को फिल्टर करता है और ऑपरेटर को तभी नोटिफाय करता है, जब वास्तव में खतरा हो। ताकि ऑपरेटर वास्तविक खतरे को पहचान कर तुरंत एक्शन ले सके। इस तरह का एआई-पावर्ड सिस्टम दिन-रात काम करता है, यह दूर से भी चीज़ों को डिटेक्ट कर लेता है तथा एक सैकण्ड से भी बहुत कम समय में बड़ी मात्रा में वीडियो फीड को प्रोसेस कर रियल टाईम में इम्प्लीमेंटेशन देता है। इस तरह वीडियो सर्विलान्स सिस्टम में आधुनिक एनालिटिक्स शामिल होने से सिक्योरिटी स्टाफ को रियल टाईम में तेज़ी से और बेहतर डेटा मिलता है और वे सोच-समझ कर जल्द से जल्द सही फैसला ले सकते हैं।

प्रेसीजन ऑब्जेक्ट्स एवं फेस रिकॉग्निशन- यानी वस्तुओं और चेहरे की पहचान-एआई पावर्ड सीसीटीवी कैमरा चेहरे, वस्तुओं और यहां तक कि लाइसेंस प्लेट्स को भी सटीकता से पहचान लेता है। ऐसे में ये सिस्टम किसी भी संदिग्ध, अनधिकृत व्यक्ति को पहचान लेते हैं और हाई-सिक्योरिटी एरिया में एक्सेस कंट्रोल को बेहतर बनाते हैं।

End Of Feed