Siddhivinayak Temple Mumbai LIVE darshan: गणपति बप्पा मोरया..., घर बैठे ऐसे करें सिद्धिविनायक मंदिर की लाइव आरती और दर्शन

Siddhivinayak Temple Mumbai LIVE darshan: हिंदू पंचांग के अनुसार, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अगर आप मुंबई नहीं पहुंच पा रहे हैं तो आप घर बैठे सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के लाइव दर्शन घर बैठे कर सकते हैं। इसका तरीका यहां जानें।

Siddhivinayak Temple Mumbai LIVE darshan

Siddhivinayak Temple Mumbai LIVE darshan

Siddhivinayak Temple Mumbai LIVE darshan: हिंदू पंचांग के अनुसार, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 सितंबर दोपहर 02:09 से 19 सितंबर दोपहर 03:13 तक रहेगी। ऐसे में गणेश चतुर्थी पर्व 19 सितंबर 2023, मंगलवार के दिन धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर गणेश भगवान की पूजा की जाती है और गणेश मंदिरों में विशेष दर्शन होते हैं। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अगर आप मुंबई नहीं पहुंच पा रहे हैं तो आप घर बैठे सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के लाइव दर्शन घर बैठे कर सकते हैं। इसका तरीका यहां जानें। अगर आप चाहें तो सिद्धिविनायक मंदिर के भगवान गणेश का दर्शन कर सकते हैं। Shree Siddhivinayak Ganapati Mandir Trust की ऑफिशियल वेबसाइट से भक्त पूजा को देख सकते हैं।

Siddhivinayak Temple Darshan Arti Live

भक्त iOS, Android और iPad पर भी ऐप के जरिए गणपति बप्पा के दर्शन कर सकते हैं। वहीं सिद्धिविनायक मंदिर की वेबसाइट https://www.siddhivinayak.org/live-darshan/ पर जाकर लाइव दर्शन किए जा सकते हैं।

Apple के लिए लिंक:

https://apps.apple.com/in/app/siddhivinayak-temple/id1524939351

Android के लिए लिंक:

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cynapto.ssvt

सिद्धिविनायक मंदिर आरती का समय:

बुधवार से सोमवार

  • काकड़ आरती - प्रातः 5.30 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक।
  • शाम की आरती - शाम 7.30 बजे। रात 8 बजे तक।
  • शेजआरती - दिन की अंतिम आरती : रात 9.50 बजे (शेजआरती के बाद मंदिर के कपाट बंद रहते हैं)।
  • मंदिर 'शेजआरती' के बाद अगली सुबह तक पूरी तरह से बंद रहता है।
मंगलवार
  • काकड़ आरती - प्रातः 5.00 बजे से प्रातः 5.30 बजे तक।
  • रात्रि आरती- रात्रि 9.30 बजे से 10.00 बजे तक।
  • शेजआरती - दिन की अंतिम आरती: 12 बजे (शेज आरती के बाद मंदिर के दरवाजे बंद रहते हैं)।
सिद्धिविनायक मन्दिर मुंबई स्थित एक प्रसिद्ध गणेश मन्दिर है। कहते हैं कि सिद्धिविनायक की महिमा अपरंपार है, वे भक्तों की मनोकामना को तुरन्त पूरा करते हैं। गणपति बप्पा के सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण 19 नवंबर 1801 को एक लक्ष्मण विथु पाटिल नाम के एक स्थानीय ठेकेदार द्वारा किया गया था। सिद्धिविनायक, भगवान गणेश जी का सबसे लोकप्रिय रूप है, जिसमें उनकी सूंड दाईं और मुडी होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited