Garena Free Fire Redeem Codes: 20 मार्च के रिडीम कोड जारी, फ्री में डबल होगा गेम का मजा

Garena Free Fire Redeem Codes March 20: गरेना फ्री फायर रिडीम कोड स्पेशल इन-गेम आइटम प्राप्त करने का सबसे सरल तरीका है। सिर्फ फ्री फायर ही नहीं, बल्कि आप इन कोड का इस्तेमाल फ्री फायर मैक्स के लिए भी कर सकते हैं।

Garena Free Fire

Garena Free Fire

Garena Free Fire Redeem Codes March 20: ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। कंसोल, पीसी के साथ अब स्मार्टफोन गेमिंग भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में यदि आप भी गेमिंग के शौकीन हैं और गरेना फ्री फायर खेलते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम गरेना फ्री फायर के 20 मार्च के रिडीम कोड बता रहे हैं। इन रिवार्ड और रिडीम कोड्स की मदद से आप इन आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Motorola ला रहा एक और धाकड़ फोन, मिलेगा pOLED डिस्प्ले और फ्लैगशिप प्रोसेसर

गरेना फ्री फायर रिडीम कोड

बता दें कि गरेना फ्री फायर रिडीम कोड स्पेशल इन-गेम आइटम प्राप्त करने का सबसे सरल तरीका है। सिर्फ फ्री फायर ही नहीं, बल्कि आप इन कोड का इस्तेमाल फ्री फायर मैक्स के लिए भी कर सकते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि रिडीम कोड, जो 14-16 अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर के कॉम्बिनेशन के साथ आता है, इसकी लिमिट 12 से 24 घंटे होती है। एक बार कोड रिडीम हो जाने के बाद, , इसे दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकता। इसलिए बिना किसी देरी के यहां दिए गए रिडीम कोड को इस्तेमाल करें।

Garena Free Fire Redeem Codes March 20: गरेना फ्री फायर रिडीम कोडM4LPOIUYHGFCXS

4JMKYULILJOH0G

IF8UAYT5QRD1FC

2VG34HRHTUFGN

JXMKZOXD78IKJG

DRTT5RE2SQ234R

FVGHY6T5RFVGBH

YQ2WS3EDRCTYG

BHUNHINKI98UY

CDE3E4RFGVBNH

YT65YHBHJIKOLK

M4LPOIUYHGFCXS

FGYUI8PL0OIJUH

HU321QWDUJBGY

JI8U7YGHNJKO98

Garena Free Fire Redeem Codes March 20: ऐसे करें रिडीम

  • सबसे पहले गरेना फ्री फायर के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन करें।
  • इसके बाद अपने अकाउंट को लॉग-इन करें।
  • लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा। यहां आपको रिडीम कोड दर्ज करना है और OK बटन करना है।
  • कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके गेम अकाउंट में गिफ्ट्स एड कर दिये जाएंगे।
  • बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited