केवल 900 रुपये के चक्कर में चले गए अडानी, शाहरुख, सचिन, टाटा से लेकर इनके ब्लूटिक; जानें क्या हैं ट्विटर के नए नियम

Twitter Blue Ticks Cost: आज से ट्विटर ने वेरिफाइड यूजर्स का ब्लू टिक बैज हटाना शुरू कर दिया है। इसमें गौतम अडानी, रतन टाटा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई सेलिब्रेटी के ब्‍लू ट‍िक हट गए हैं। ऐसे इस टिक को फिर से वापस पाने के लिए ट्विटर ब्लू की मेंबरशिप लेनी होगी।

भारत में ब्लू टिक का चार्ज

Twitter Blue Ticks Cost: आज से ट्विटर ने कई वेरिफाइड यूजर्स का ब्लू टिक बैज हटाना शुरू कर दिया है। इसमें गौतम अडानी, रतन टाटा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई सेलिब्रेटी के ब्‍लू ट‍िक हट गए हैं। ऐसे इस टिक को फिर से वापस पाने के लिए ट्विटर ब्लू की मेंबरशिप लेनी होगी। ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि ट्विटर ब्लू टिक के साथ आपको कौन कौन सी सर्विसेज मिल रही हैं, इनके चार्ज क्या हैं और इनको लेने के बाद आपको क्या फायदा मिलेगा।

संबंधित खबरें

भारत में ब्लू टिक का चार्ज

संबंधित खबरें

ट्विटर ब्लू टिक की कीमत हर देश में अलग-अलग है। भारत में एड्रॉयड यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्क्रिप्शन की कीमत 900 रुपये मंथली है और सालाना 9,400 रुपये है। जबकि iOS यानी एप्पल यूजर्स के लिए सालाना चार्ज 9,400 रुपये है। जबकि वेब यूजर के लिए ये 650 रुपये है। नए नियम के मुताबिक यदि आप ये सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं तो आपके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed