स्कैन करते ही टाइप हो जाएंगे शब्द, जान लें Gboard का यह शानदार फीचर

Gboard Scan Text: आसान भाषा में कहें तो आपको फोन की मदद से पोस्टर या बोर्ड को स्कैन करना है और आपके फोन में सही शब्द टाइप हो जाएंगे, जिसे आप चाहें तो व्हाट्सएप या किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर भेज सकते हैं, पोस्ट कर सकते हैं।

Gboard Scan Text

Gboard Scan Text: यदि आपको भी टाइप करने बहुत उबाऊ काम लगता है और फोटो से स्कैन करके टेक्स्ट टाइप करना चाहते हैं तो गूगल अपने कीबोर्ड में आपके लिए नया फीचर ला रहा है। गूगल कीबोर्ड के नए जीबोर्ड स्कैन टेक्स्ट फीचर की मदद से आप केवल फोटो को स्कैन करके उसके टेक्स्ट को टाइप कर सकेंगे। बता दें कि इससे अलावा गूगल यूजर्स को बोल कर टाइप करने की सुविधा भी देता है।

जीबोर्ड स्कैन टेक्स्ट (Gboard Scan Text)

गूगल नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर का नाम जीबोर्ड स्कैन टेक्स्ट है, जो टेक्स्ट को पहचानने और उसे टेक्स्ट फील्ड में दर्ज करने के लिए ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (ओसीआर) टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है। टेक्स्ट को स्कैन करने और फीड करने की एक समान सुविधा iOS 15.4 या नए वर्जन पर चलने वाले आईफोन मॉडल पर भी उपलब्ध है।

End Of Feed