Gemini vs ChatGPT: चैटजीपीटी से कितना दमदार है गूगल का जेमिनी, जानें 5 बड़ी खासियत

Gemini vs ChatGPT: टेक दिग्गज गूगल ने अपना नया एआई मॉडल Gemini AI को पेश कर दिया है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने नए Gemini 1.0 के लॉन्च की घोषणा की है। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल को दुनिया भर के यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Gemini vs ChatGPT

Gemini vs ChatGPT: गूगल ने ChatGPT की टक्कर में अपना नया एआई मॉडल Gemini AI पेश कर दिया है। ChatGPT अब तक एआई मार्केट में कब्जा किए हुए है, लेकिन गूगल का कहना है कि Gemini AI के बाद एआई युग बदलने वाला है। जेमिनी एआई या Gemini 1.0 को फ्री में 170 से अधिक देशों और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध किया गया है। Gemini टेक्स्ट, कोड, ऑडियो, फोटो और वीडियो को भी समझ सकता है और उसे ऑपरेट कर सकता है। यहां हम Gemini की पांच बड़ी खासियत बता रहे हैं जो ChatGPT नहीं कर सकता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

खासियत-1

Gemini, इंसानों के इंटरैक्शन से इंस्पायर्ड मॉडल है। यानी यह इंसान की तरह सवाल- जवाब कर सकता है। जबकि ChatGPT एक एआई चैटबॉट है और इसकी कई सीमाएं भी हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed