एक और टेक कंपनी में छंटनी, 1000 से ज्यादा कर्मचारी जाएंगे घर
General Motors Layoffs: कंपनी ने एक बयान में कहा कि जैसा कि हम जीएम के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं, हमें गति और उत्कृष्टता के लिए सरलीकरण करना चाहिए, साहसिक विकल्प बनाने चाहिए और उन निवेशों को प्राथमिकता देनी चाहिए जिनका सबसे अधिक प्रभाव होगा।
General Motors Layoffs (Image Source: iStockphoto)
General Motors Layoffs: एक और दिग्गज टेक कंपनी जनरल मोटर्स 1,000 से अधिक सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की छंटनी कर रही है। कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर अपने सॉफ्टवेयर और सर्विस डिविजन में छंटनी की घोषणा की है। छंटनी में जनरल मोटर्स टेक कैंपस डेट्रायट के 600 कर्मचारी भी शामिल है। कंपनी के परिचालन को ठीक करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें: Work From Home के दिन खत्म, नथिंग सीईओ कार्ल पेई ने कर्मचारियों को बुलाया ऑफिस
कंपनी ने छंटनी का बताया कारण
सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में वाहन निर्माता कंपनी ने कहा, "हम उन लोगों के आभारी हैं जिन्होंने एक मजबूत आधार स्थापित करने में मदद की, जिससे जी.एम. आगे बढ़ने में अग्रणी बन सके।" संभावित मंदी की चिंताओं और इलेक्ट्रिक वाहनों और सॉफ्टवेयर-परिभाषित वाहनों में महत्वपूर्ण निवेश के बीच लागत कम करने के जीएम के प्रयासों के बाद नौकरियों में कटौती की गई है।
जीएम ने एक बयान में कहा, "जैसा कि हम जीएम के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं, हमें गति और उत्कृष्टता के लिए सरलीकरण करना चाहिए, साहसिक विकल्प बनाने चाहिए और उन निवेशों को प्राथमिकता देनी चाहिए जिनका सबसे अधिक प्रभाव होगा," कटौती की पुष्टि करते हुए कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इस छंटनी में कितने लोग प्रभावित होंगे।
सॉफ्टवेयर में दिक्कतों का सामना कर रही कंपनी
जनरल मोटर्स के लिए नए सॉफ्टवेयर में बदलाव भी समस्या रहा है। कंपनी ने अपनी शेवरले ब्लेजर इलेक्ट्रिक एस.यू.वी. की बिक्री को अस्थायी रूप से रोक दिया है और कैडिलैक लिरिक ई.वी. में भी कुछ समस्याएं हैं, जिनमें से कुछ सॉफ्टवेयर में गड़बड़ियों से जुड़ी हैं। इसके अलावा सॉफ्टवेयर में खाली इंफोटेनमेंट स्क्रीन और चार्जिंग एरर मैसेज शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
'एप्पल' पहली बार टॉप-5 स्मार्टफोन की इस लिस्ट में हुआ शामिल, जानकर नहीं करेंगे यकीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited