दुनियाभर में बढ़ी AI वाले लैपटॉप-PC की मांग, तिमाही में 1.3 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिके

Global AI-capable PC shipments: कैनालिस के प्रमुख विश्लेषक ईशान दत्त ने कहा कि एआई-कैपेबल पीसी की प्रगति तीसरी तिमाही में मजबूत गति से जारी रही। उन्होंने कहा, स्नैपड्रैगन एक्स सीरीज के साथ कोपायलट प्लस पीसी ने तीसरी तिमाही में अपनी उपलब्धता बरकरार रखी। जबकि एएमडी ने आरवाईजेडईएन एआई 300 प्रोडक्ट्स खरीदे।

Global AI-capable PC shipments: एआई-कैपेबल पीसी शिपमेंट को लेकर तीसरी तिमाही में ग्लोबल स्तर पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एआई-कैपेबल पीसी शिपमेंट सितंबर को समाप्त तिमाही में 13.3 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया, जो कि तिमाही के दौरान सभी पीसी शिपमेंट का 20 प्रतिशत है। कैनालिस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एआई-कैपेबल पीसी की उपलब्धता में वृद्धि के कारण पीसी की इस नई कैटेगरी में क्रमिक वृद्धि 49 प्रतिशत रही।

सबसे ज्यादा बिके विंडोज डिवाइस

पहली बार एआई-कैपेबल पीसी शिपमेंट में विंडोज डिवाइस का हिस्सा सबसे ज्यादा रहा, जिसने 53 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि विंडोज 11 रिफ्रेश साइकिल और प्रोसेसर रोडमैप को भी बढ़ावा मिलता रहा, लेकिन आगे बढ़ने के लिए ऑन-डिवाइस एआई इस्तेमाल को लेकर ग्राहकों की विश्वसनीयता जीतना महत्वपूर्ण होगा।

एआई-कैपेबल पीसी

कैनालिस के प्रमुख विश्लेषक ईशान दत्त ने कहा कि एआई-कैपेबल पीसी की प्रगति तीसरी तिमाही में मजबूत गति से जारी रही। उन्होंने कहा, स्नैपड्रैगन एक्स सीरीज के साथ कोपायलट प्लस पीसी ने तीसरी तिमाही में अपनी उपलब्धता बरकरार रखी। जबकि एएमडी ने आरवाईजेडईएन एआई 300 प्रोडक्ट्स खरीदे। वहीं, इंटेल ने अपनी लुनर लेक सीरीज आधिकारिक तौर पर लॉन्च की।

End Of Feed