अब Gmail खुद से दे सकेगा मेल का जवाब, एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगी AI सुविधा
Gmail AI-Generated Replies To Emails: इस टूल का उद्देश्य यूजर्स को इंस्टेंट रिप्लाई करने में मदद करने और समय की बचत करना है। जीमेल में जेमिनी एआई का सपोर्ट मिलने के बाद यूजर्स को एक क्लिक में मेल का रिप्लाई करने की सुविधा मिलेगी।

Image: Unsplash
जल्द Gmail को मिल सकते हैं AI फीचर्स
एंड्रॉयड कोड एक्सपर्ट असेंबलडिबग की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल जल्द जीमेल को एआई से लैस कर सकता है। इसके लिए कंपनी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। यानी यह फीचर फिलहाल डेवलपिंग फेज में है, लेकिन इसकी ईमेल से जानकारी सामने आई है। जारी होने के बाद फीचर यूजर्स को Gmail पर जेमिनी AI की मदद से ईमेल के जवाब देने में मदद करेगा। यूजर्स को ईमेल के हिसाब से तीन प्रासंगिक उत्तर विकल्प सुझाएगा। ये एआई-जनरेटेड नोट्स छोटे वाक्यांशों से लेकर पूर्ण वाक्यों तक हो सकते हैं।
क्या होगा फायदा?
इस टूल का उद्देश्य यूजर्स को इंस्टेंट रिप्लाई करने में मदद करने और समय की बचत करना है। जीमेल में जेमिनी एआई का सपोर्ट मिलने के बाद यूजर्स को एक क्लिक में मेल का रिप्लाई करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को केवल एंड्रॉयड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स को ऑटोमेटिक लिखे गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा भी मिल सकती है। यानी आपको यदि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लिखा नोट पसंद नहीं आता है तो आप इसमें बदलाव भी कर सकते हैं।
Google One में भी मिलता है फीचर
यह पहली बार नहीं है जब Google ने Gmail में जेमिनी को एकीकृत किया है। Google One AI प्रीमियम ग्राहकों के पास पहले से ही "हेल्प मी राइट" नामक बीटा फीचर का एक्सेस है, जो यूजर्स को प्रॉम्प्ट के आधार पर नए ईमेल की ड्राफ्टिंग तैयार करने के लिए AI जेमिनी का उपयोग करता है। हालांकि, मेल में इस फीचर को फास्ट बनाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Microsoft Build 2025: आज से शुरू होगा माइक्रोसॉफ्ट का मेगा इवेंट, जानें क्या है खास और कहां देखें लाइव

Garena Free Fire Max Redeem Codes 19 May: फ्री में मिलेंगे डायमंड और हथियार, आज के रिडीम कोड्स से होगी गेमर्स की मौज

फॉक्सकॉन की बेंगलुरु यूनिट से जून में शुरू हो सकती है आईफोन की शिपिंग, एप्पल भारत में बढ़ा रहा है उत्पादन

क्या 25-26 के बाद बंद हो जाएगी Vodafone Idea कंपनी? सरकार से समर्थन की गुहार

Amazfit BIP 6 भारत में लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले, मैप और हेल्थ ट्रैकिंग जैसे कई फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited