अब Gmail खुद से दे सकेगा मेल का जवाब, एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगी AI सुविधा

Gmail AI-Generated Replies To Emails: इस टूल का उद्देश्य यूजर्स को इंस्टेंट रिप्लाई करने में मदद करने और समय की बचत करना है। जीमेल में जेमिनी एआई का सपोर्ट मिलने के बाद यूजर्स को एक क्लिक में मेल का रिप्लाई करने की सुविधा मिलेगी।

Image: Unsplash

Gmail AI-Generated Replies To Emails: गूगल अपनी सर्विस को पूरी तरह से AI मेकओवर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। गूगल सर्च से लेकर वर्कस्पेस तक, टेक दिग्गज नई सुविधाओं को पेश कर रहा है, AI की पावर से लैस हैं। इसी कड़ी में गूगल अपनी ईमेल सर्वस जीमेल को भी एआई से लैस करने वाला है। नए फीचर्स को टेस्ट किया जा रहा है, जो एंड्रॉयड यूजर्स को ऑटोमेटिक रूप से ईमेल का जवाब देने में मदद करता है।

जल्द Gmail को मिल सकते हैं AI फीचर्स

एंड्रॉयड कोड एक्सपर्ट असेंबलडिबग की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल जल्द जीमेल को एआई से लैस कर सकता है। इसके लिए कंपनी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। यानी यह फीचर फिलहाल डेवलपिंग फेज में है, लेकिन इसकी ईमेल से जानकारी सामने आई है। जारी होने के बाद फीचर यूजर्स को Gmail पर जेमिनी AI की मदद से ईमेल के जवाब देने में मदद करेगा। यूजर्स को ईमेल के हिसाब से तीन प्रासंगिक उत्तर विकल्प सुझाएगा। ये एआई-जनरेटेड नोट्स छोटे वाक्यांशों से लेकर पूर्ण वाक्यों तक हो सकते हैं।

क्या होगा फायदा?

इस टूल का उद्देश्य यूजर्स को इंस्टेंट रिप्लाई करने में मदद करने और समय की बचत करना है। जीमेल में जेमिनी एआई का सपोर्ट मिलने के बाद यूजर्स को एक क्लिक में मेल का रिप्लाई करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को केवल एंड्रॉयड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स को ऑटोमेटिक लिखे गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा भी मिल सकती है। यानी आपको यदि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लिखा नोट पसंद नहीं आता है तो आप इसमें बदलाव भी कर सकते हैं।

End Of Feed