Gmail को मिली Gemini AI की पावर, लेकिन सिर्फ ये लोग कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें तरीका

Gmail Gemini-Powered AI Feature: जीमेल के एआई फीचर्स की मदद से यूजर्स अपने इनबॉक्स के बारे में जेमिनी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपने ईमेल में स्पेसिफिक जानकारी खोजने जैसे काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप इससे कई और काम भी करवा सकते हैं।

Gmail Gemini-Powered AI Feature

Gmail Gemini-Powered AI Feature: गूगल ने जीमेल के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर को रोलआउट कर दिया है। यानी अब जीमेल यूजर्स AI की मदद से जीमेल में इनबॉक्स को सर्च कर सकेंगे। हालांकि, इसका इस्तेमाल केवल वही यूजर्स कर सकेंगे जो गूगल वर्कस्पेस (Google Workspace) अकाउंट में साइन-इन हैं।

जीमेल क्यू एंड ए फीचर

गूगल ने घोषणा की है कि जीमेल क्यू एंड ए फीचर एंड्रॉयड डिवाइस पर शुरू हो रहा है। यह एक नया जेमिनी एआई-संचालित फीचर है। बता दें कि गूगल अपने कई ऐप और सर्विस के साथ एआई फीचर्स को शामिल कर रहा है। उसी क्रम में जीमेल को एआई फीचर्स से लैस किया गया है।

क्या है जीमेल क्यू एंड ए फीचर और कैसे करेगा काम

जीमेल क्यू एंड ए वेब पर साइड पैनल के जैसे फंक्शन देता है। इसकी मदद से यूजर्स अपने इनबॉक्स के बारे में जेमिनी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपने ईमेल में स्पेसिफिक जानकारी खोजने जैसे काम कर सकते हैं। ये फीचर आपको अनरीड मैसेज भी दिखा सकते हैं, किसी स्पेसिफिक सेंडर के मैसेज को देखने में मदद कर सकती है, या आपके इनबॉक्स में किसी विषय के बारे में ईमेल का सारांश दे सकते हैं।

End Of Feed