Gmail को मिली Gemini AI की पावर, लेकिन सिर्फ ये लोग कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें तरीका
Gmail Gemini-Powered AI Feature: जीमेल के एआई फीचर्स की मदद से यूजर्स अपने इनबॉक्स के बारे में जेमिनी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपने ईमेल में स्पेसिफिक जानकारी खोजने जैसे काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप इससे कई और काम भी करवा सकते हैं।
Gmail Gemini-Powered AI Feature
Gmail Gemini-Powered AI Feature: गूगल ने जीमेल के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर को रोलआउट कर दिया है। यानी अब जीमेल यूजर्स AI की मदद से जीमेल में इनबॉक्स को सर्च कर सकेंगे। हालांकि, इसका इस्तेमाल केवल वही यूजर्स कर सकेंगे जो गूगल वर्कस्पेस (Google Workspace) अकाउंट में साइन-इन हैं।
जीमेल क्यू एंड ए फीचर
गूगल ने घोषणा की है कि जीमेल क्यू एंड ए फीचर एंड्रॉयड डिवाइस पर शुरू हो रहा है। यह एक नया जेमिनी एआई-संचालित फीचर है। बता दें कि गूगल अपने कई ऐप और सर्विस के साथ एआई फीचर्स को शामिल कर रहा है। उसी क्रम में जीमेल को एआई फीचर्स से लैस किया गया है।
क्या है जीमेल क्यू एंड ए फीचर और कैसे करेगा काम
जीमेल क्यू एंड ए वेब पर साइड पैनल के जैसे फंक्शन देता है। इसकी मदद से यूजर्स अपने इनबॉक्स के बारे में जेमिनी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपने ईमेल में स्पेसिफिक जानकारी खोजने जैसे काम कर सकते हैं। ये फीचर आपको अनरीड मैसेज भी दिखा सकते हैं, किसी स्पेसिफिक सेंडर के मैसेज को देखने में मदद कर सकती है, या आपके इनबॉक्स में किसी विषय के बारे में ईमेल का सारांश दे सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप के टॉप राइट ओर काले जेमिनी स्टार पर टैप करना है। वैकल्पिक रूप से, यूजर्स ईमेल थ्रेड के अंदर "summarise this email" चिप पर टैप कर सकते हैं। यूजर्स Gmail Q&A सवाल पूछ सकते हैं जैसे कि "कंपनी ने पिछले मार्केटिंग इवेंट पर कितना खर्च किया?" और जेमिनी इनबॉक्स में से इसे खंगालकर आपको दिखाएगा। इसके अलावा आप इससे कई और काम भी करवा सकते हैं। जैसे कि अनरीड मैसेज को देखना, किसी स्पेसिफिक नाम के मेल को सर्च करना और इवेंट या कीवर्ड के हिसाब से मेल को दिखाना आदि।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited