Google Play Store: गूगल लाया कमाल की जुगाड़, एक साथ दो ऐप डाउनलोड करना होगा आसान

Google Play Store: नए फीचर की मदद से गूगल डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स जैसे बड़े एप्लिकेशन को एक साथ डाउनलोड किया जा सकता है, जिससे दूसरे को शुरू करने से पहले एक के खत्म होने तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

google play store

Google Play Store: गूगल ने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नए फीचर को जारी किया है, जिसमें यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से एक साथ दो ऐप डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। अब तक यूजर्स एक बार में केवल एक ही ऐप डाउनलोड कर पाते थे। नए फीचर से यूजर्स के समय की बचत होगी और उन्हें अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

क्या होगा फायदा?

9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, अब गूगल प्ले स्टोर की मदद से एप डाउनलोड करने वाले यूजर्स एक साथ दो एप डाउनलोड कर सकेंगे। यह अपडेट प्ले स्टोर के क्यू सिस्टम को हटा देता है, जिससे यूजर्स एक साथ कई ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इससे एप डाउनलोड करने की प्रोसेस फास्ट हो जाती है, खासकर नया डिवाइस सेटअप करते समय। अब यूजर्स एक साथ दो ऐप डाउनलोड कर सकेंगे और उन्हें एक ही समय में इंस्टॉल भी कर सकेंगे। यह सुविधा Play Store वर्जन 40.6.31 के साथ Android 14 चलाने वाले डिवाइस के लिए व्यापक रूप से जारी की जा रही है।

बड़े एप्लिकेशन को एक साथ कर सकेंगे डाउनलोड

नए फीचर की मदद से गूगल डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स जैसे बड़े एप्लिकेशन को एक साथ डाउनलोड किया जा सकता है, जिससे दूसरे को शुरू करने से पहले एक के खत्म होने तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डाउनलोड की प्रोग्रेस को प्ले स्टोर और होम स्क्रीन दोनों पर ट्रैक किया जा सकता है।
End Of Feed
अगली खबर