Google Play Store: गूगल लाया कमाल की जुगाड़, एक साथ दो ऐप डाउनलोड करना होगा आसान
Google Play Store: नए फीचर की मदद से गूगल डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स जैसे बड़े एप्लिकेशन को एक साथ डाउनलोड किया जा सकता है, जिससे दूसरे को शुरू करने से पहले एक के खत्म होने तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
google play store
Google Play Store: गूगल ने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नए फीचर को जारी किया है, जिसमें यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से एक साथ दो ऐप डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। अब तक यूजर्स एक बार में केवल एक ही ऐप डाउनलोड कर पाते थे। नए फीचर से यूजर्स के समय की बचत होगी और उन्हें अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
क्या होगा फायदा?
9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, अब गूगल प्ले स्टोर की मदद से एप डाउनलोड करने वाले यूजर्स एक साथ दो एप डाउनलोड कर सकेंगे। यह अपडेट प्ले स्टोर के क्यू सिस्टम को हटा देता है, जिससे यूजर्स एक साथ कई ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इससे एप डाउनलोड करने की प्रोसेस फास्ट हो जाती है, खासकर नया डिवाइस सेटअप करते समय। अब यूजर्स एक साथ दो ऐप डाउनलोड कर सकेंगे और उन्हें एक ही समय में इंस्टॉल भी कर सकेंगे। यह सुविधा Play Store वर्जन 40.6.31 के साथ Android 14 चलाने वाले डिवाइस के लिए व्यापक रूप से जारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days: फ्लिपकार्ट की लूट सेल, भारी डिस्काउंट में मिलेंगे Samsung और iPhone
बड़े एप्लिकेशन को एक साथ कर सकेंगे डाउनलोड
नए फीचर की मदद से गूगल डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स जैसे बड़े एप्लिकेशन को एक साथ डाउनलोड किया जा सकता है, जिससे दूसरे को शुरू करने से पहले एक के खत्म होने तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डाउनलोड की प्रोग्रेस को प्ले स्टोर और होम स्क्रीन दोनों पर ट्रैक किया जा सकता है।
एक साथ दो ऐप होंगे डाउनलोड
हालांकि, गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में एक साथ डाउनलोड का नया अपडेट केवल नए ऐप इंस्टॉलेशन पर लागू होता है, अपडेट पर नहीं। इसके अलावा, यूजर्स एक साथ केवल दो एप ही डाउनलोड कर सकेंगे। इससे अधिक डाउनलोड पर बाकी एप पेंडिंग (Pending) में रहेंगे। हालांकि, इस लिमिट को भविष्य में बढ़ाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited