Android 15 Beta 2: इन स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ नया एंड्रॉयड अपडेट, देखें सभी कंपनियों के फोन की लिस्ट

Google Android 15 Beta 2 Rolling Out: पिक्सल फोन के अलावा ऑनर, आईक्यू, लेनोवो, नथिंग, वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, शार्प, टेक्नो, वीवो और शाओमी जैसे ब्रांडों के कई स्मार्टफोन, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस के लिए भी एंड्रॉयड 15 बीटा 2 अपडेट जारी किया गया है। चलिए देखते हैं लिस्ट।

Android 15 Beta 2

Google Android 15 Beta 2 Rolling Out: गूगल ने अपने एंड्रॉयड 15 ओएस के लिए बीटा 2 वर्जन जारी कर दिया है। यह अपडेट (Android 15 Beta 2) सबसे पहले गूगल पिक्सल फोन के लिए जारी किया गया है। पिक्सल फोन के अलावा करीब 2 दर्जन से अधिक स्मार्टफोन को भी यह अपडेट मिल रहा है। बता दें कि एंड्रॉइड 15 बीटा 1 इस साल अप्रैल में जारी किया गया था। तीसरा और चौथा वर्जन क्रमशः जून और जुलाई/अगस्त में पेश किया जाना तय किया गया है।

इन कंपनियों ने जारी किया Android 15 Beta 2 अपडेट

पिक्सल फोन के अलावा ऑनर, आईक्यू, लेनोवो, नथिंग, वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, शार्प, टेक्नो, वीवो और शाओमी जैसे ब्रांडों के कई स्मार्टफोन, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस के लिए भी एंड्रॉयड 15 बीटा 2 अपडेट जारी किया गया है। भारत, ताइवान, मलेशिया, थाईलैंड, हांगकांग, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया में Vivo X100 और iQoo 12 यूजर्स Vivo डेवलपर वेबसाइट से अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं। वनप्लस 12 और वनप्लस ओपन के साथ नथिंग फोन 2ए (Nothing Phone 2a) यूजर्स नथिंग और वनप्लस कम्युनिटी के माध्यम से एंड्रॉयड 15 बीटा प्रोग्राम प्राप्त कर सकते हैं।

End Of Feed