Android 15 Beta 2: इन स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ नया एंड्रॉयड अपडेट, देखें सभी कंपनियों के फोन की लिस्ट
Google Android 15 Beta 2 Rolling Out: पिक्सल फोन के अलावा ऑनर, आईक्यू, लेनोवो, नथिंग, वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, शार्प, टेक्नो, वीवो और शाओमी जैसे ब्रांडों के कई स्मार्टफोन, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस के लिए भी एंड्रॉयड 15 बीटा 2 अपडेट जारी किया गया है। चलिए देखते हैं लिस्ट।
Android 15 Beta 2
Google Android 15 Beta 2 Rolling Out: गूगल ने अपने एंड्रॉयड 15 ओएस के लिए बीटा 2 वर्जन जारी कर दिया है। यह अपडेट (Android 15 Beta 2) सबसे पहले गूगल पिक्सल फोन के लिए जारी किया गया है। पिक्सल फोन के अलावा करीब 2 दर्जन से अधिक स्मार्टफोन को भी यह अपडेट मिल रहा है। बता दें कि एंड्रॉइड 15 बीटा 1 इस साल अप्रैल में जारी किया गया था। तीसरा और चौथा वर्जन क्रमशः जून और जुलाई/अगस्त में पेश किया जाना तय किया गया है।
ये भी पढ़ें: OpenAI GPT-4o: ओपनएआई ने पेश किया सबसे एडवांस AI मॉडल, इंसानों की तरह समझेगा गुस्सा-सुख-दुख
इन कंपनियों ने जारी किया Android 15 Beta 2 अपडेट
पिक्सल फोन के अलावा ऑनर, आईक्यू, लेनोवो, नथिंग, वनप्लस, ओप्पो, रियलमी, शार्प, टेक्नो, वीवो और शाओमी जैसे ब्रांडों के कई स्मार्टफोन, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस के लिए भी एंड्रॉयड 15 बीटा 2 अपडेट जारी किया गया है। भारत, ताइवान, मलेशिया, थाईलैंड, हांगकांग, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया में Vivo X100 और iQoo 12 यूजर्स Vivo डेवलपर वेबसाइट से अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं। वनप्लस 12 और वनप्लस ओपन के साथ नथिंग फोन 2ए (Nothing Phone 2a) यूजर्स नथिंग और वनप्लस कम्युनिटी के माध्यम से एंड्रॉयड 15 बीटा प्रोग्राम प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Telecom Tariff Hike: मोबाइल चलाना होगा महंगा, लोकसभा चुनाव के बाद 25% बढ़ सकती हैं टैरिफ प्लान की कीमतें
इन स्मार्टफोन को मिलेगा Android 15 Beta 2 अपडेट
- पिक्सेल 6 सीरीज
- पिक्सल 6ए
- पिक्सल 7 सीरीज
- पिक्सल 7ए
- पिक्सल टैबलेट
- पिक्सल मोड़
- पिक्सल 8 सीरीज
- पिक्सल 8ए
- ऑनर मैजिक 6 प्रो
- ऑनर मैजिक V2
- वीवो X100
- iQOO 12
- लेनोवो टैब एक्सट्रीम
- नथिंग फोन (2ए)
- वनप्लस 12
- वनप्लस ओपन
- ओप्पो फाइंड एन3
- रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी
- शार्प एक्वोस सेंस 8
- टेक्नो कैमोन 30 प्रो 5जी
- शाओमी 14
- शाओमी 13T प्रो
- शाओमी Pad 6S Pro 12.4
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited