हैकर्स का खेल खत्म, गूगल Android 15 में ला रहा दमदार सिक्योरिटी फीचर्स

Google Android 15 Features: एंड्रॉयड 15 में यूजर को नया इंटरफेस, कैमरा प्रीव्यू में अधिक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें गूगल का नया प्राइवेसी सिस्टम Privacy Sandbox भी मिलेगा। गूगल ने कहा कि पहला Android 15 डेवलपर प्रीव्यू अब पिक्सल स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है।

Android 15

Google Android 15 Features: गूगल ने अपने नए एंड्रॉयड 15 की पहली झलक पेश कर दी है। कंपनी ने एंड्रॉयड 15 का डेवलपर प्रीव्यू लॉन्च किया है। इसमें नए एंड्रॉयड के फीचर्स और यूजर इंटरफेस की जानकारी मिलती है। नए एंड्रॉयड के साथ गूगल आर्टिफिशियल फीचर्स का सपोर्ट भी जारी करने वाला है। इसमें एडवांस कैमरा फीचर, हेवी GPUs और बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा। इसे पहले पिक्सल फोन के लिए जारी किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Android 15 की खासियत

गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा है कि एंड्रॉयड 15 सॉफ्टवेयर डेवलपर्स प्रीव्यू का पहला वर्जन रिलीज किया जा रहा है। पहले सॉफ्टवेयर वर्जन को डेवलपर्स के लिए जारी किया गया है। गूगल के अनुसार, एंड्रॉइड 15 डिवाइस सुरक्षा में सुधार करेगा जबकि ऐप्स को एडवांस कैमरे, जीपीयू, डिस्प्ले और एआई सहित फ्लैगशिप हार्डवेयर का लाभ उठाने की अनुमति देगा। इसे साल के अंत तक पेश किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed