OTP फ्रॉड से मिलेगा निजात! Google Android 15 में लाया ऑनलाइन स्कैम रोकने का तगड़ा इंतेजाम

Google Android 15: गूगल ने कहा कि हम एंड्रॉयड 15 के साथ दो प्रमुख सेफगार्ड फीचर ला रहे हैं, जो फ्रॉड और स्कैम से लड़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा देते हैं और आपकी जानकारी और गोपनीयता को मैलवेयर ऐप्स से सुरक्षित रखते हैं। दरअसल, कंपनी कई ऐप के साथ नोटिफिकेशन में ओटीपी एक्सेस को लिमिटेड कर रही है।

OTP फ्रॉड से बचाएगा गूगल

Google Android 15: गूगल ने OTP से संबंधित धोखाधड़ी और स्कैम को रोकने का तरीका ढूंढ लिया है। पिछले हफ्ते अपने वार्षिक Google I/O 2024 डेवलपर्स समित में गूगल ने एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ फ्रॉड और स्कैम के खिलाफ मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स की घोषणा की। एंड्रॉयड 15 बीटा 2 को जारी कर दिया गया है। इसमें ओटीपी फ्रॉड (OTP fraud) से बचाने वाली सुविधा भी है। इसके अलावा गूगल ने स्क्रीन शेयरिंग फीचर में भी बदलाव किया है।

क्या है OTP फ्रॉड से बचाने वाला फीचर?

गूगल ने कहा कि हम एंड्रॉयड 15 के साथ दो प्रमुख सेफगार्ड फीचर ला रहे हैं, जो फ्रॉड और स्कैम से लड़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा देते हैं। और आपकी जानकारी और गोपनीयता को मैलवेयर ऐप्स से सुरक्षित रखते हैं। दरअसल, कंपनी कई ऐप के साथ नोटिफिकेशन में ओटीपी एक्सेस को लिमिटेड करने वाली है। यानी सभी ऐप्स को ओटीपी का एक्सेस नहीं मिलेगा। कंपनी वियरेबल कंपैनियन ऐप्स से ओटीपी नोटिफिकेशन को हाइड कर देगा ताकि स्पाईवेयर अटैक से बचा जा सके।

End Of Feed