गूगल ने जारी किया Android 15 रोलआउट, इन स्मार्टफोन को मिलेगा अपडेट, चोरी से बचाएगा नया फीचर

Google Android 15 Rollout: लेटेस्ट Pixel 9 सीरीज से लेकर Pixel 6 सीरीज तक कई Pixel स्मार्टफोन को Android 15 का अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। गूगल एंड्रॉयड 15 में कई सारे बदलाव किए गए हैं, जिसमें थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, प्राइवेट स्पेस, फोल्डेबल और टैबलेट पर बेहतर मल्टीटास्किंग और लो लाइट बूस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Android 15

Google Android 15 Rollout: गूगल ने भारत में एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए Android 15 रोलआउट शुरू कर दिया है। सबसे पहले यह अपडेट गूगल पिक्सल फोन के लिए जारी किया गया है। बता दें कि लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को 3 सितंबर को ग्लोबल लेवल पर रिलीज किया गया था अब भारतीय यूजर्स भी नए अपडेट का फायदा ले सकेंगे। बता दें कि नए अपडेट के साथ थेफ्ट डिटेक्शन लॉक और प्राइवेट स्पेस जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी मिलते हैं।

Android 15 के खास फीचर्स

गूगल एंड्रॉयड 15 में कई सारे बदलाव किए गए हैं, जिसमें थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, प्राइवेट स्पेस, फोल्डेबल और टैबलेट पर बेहतर मल्टीटास्किंग और लो लाइट बूस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा यूजर्स को कैमरा और ऑथेंटिकेशन के लिए सुधार मिलने वाले हैं। नए अपडेट में यूजर्स को स्क्रीन पर टास्कबार को पिन या अनपिन करने की अनुमति भी मिलेगी। ऐप पेयरिंग फीचर में ड्रैग और ड्रॉप की मदद से फाइल को शेयर करने की सुविधा भी मिलेगी।

किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट

लेटेस्ट Pixel 9 सीरीज से लेकर Pixel 6 सीरीज तक कई Pixel स्मार्टफोन को Android 15 का अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। Google का कहना है कि ये Pixel स्मार्टफोन ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट प्राप्त करने के योग्य हैं।

End Of Feed