क्या इस्तीफा देंगे गूगल सीईओ सुंदर पिचाई? जेमिनी एआई के कारण विवाद में घिरी कंपनी

Google Ceo Sundar Pichai And Gemini AI Troubles:

Google Ceo Sundar Pichai

Google Ceo Sundar Pichai And Gemini AI Troubles: "गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को जेमिनी की असफलता के बीच जल्द ही निकाल दिया जाएगा या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।" यह कहना है हेलिओस कैपिटल के संस्थापक समीर अरोड़ा का। बता दें कि हाल ही हुए विवाद के बाद गूगल ने अपने एआई टूल जेमिनी पर रोक लगा दी है। अब इसे लेकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को कारण बताया जा रहा है।

गूगल ने जेमिनी एआई पर लगाई रोक

गूगल अपने जेमिनी एआई के कारण विवादों में घिर गया है। इसके पीछे दो कारणों को माना जा रहा है। पहला- इसने "ऐतिहासिक रूप से गलत फोटो बनाई" जिस पर नस्लवाद का आरोप लगाया जा रहा है। दूसरा पीएम नरेंद्र मोदी पर 'पक्षपातपूर्ण' उत्तरों के लिए।
कंपनी पहले ही कह चुकी है कि वह अब चैटबॉट को पावर देने वाले एआई मॉडल को परिष्कृत करने पर काम कर रही है। कंपनी ने यह भी कहा था कि जेमिनी को रचनात्मकता और उत्पादकता उपकरण के रूप में बनाया गया है और ये हमेशा भरोसेमंद नहीं हो सकता है। लेकिन इस गड़बड़ी को गूगल की 'विफलता' के रूप में देखा जा रहा है।
End of Article
Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed