Google Chrome: कोई वेबसाइट आपको नहीं करेगी ट्रैक! ऐसे भेजें रिक्वेस्ट

जब भी कोई यूजर किसी ब्राउजर से इंटरनेट पर कुछ सर्च करता है। तो अलग-अलग वेबसाइट्स यूजर डेटा को कलेक्ट करती हैं और डिवाइस को ट्रैक भी करती हैं।

ऐसे भेजें डू नॉट ट्रैक रिक्वेस्ट

ऐसे भेजें डू नॉट ट्रैक रिक्वेस्ट

जब भी आप इंटरनेट में ब्राउजिंग के लिए Google Chrome का यूज करते हैं, तो संभव है कि अलग-अलग वेबसाइट्स आपके पर्सनल डेटा को कलेक्ट करती हों और आपकी डिवाइस को ट्रैक करती हों। आपके ब्राउजर के ट्रैकिंग फीचर के डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से कई वेबसाइट्स आपकी डिवाइस को ट्रैक कर पाती हैं और इंफॉर्मेशन को एक्सेस कर पाती हैं।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि आपके डेटा के साथ क्या होगा, ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आपकी रिक्वेस्ट पर वेबसाइट ने कैसा रिस्पॉन्स दिया। उदाहरण के तौर पर डू नॉट ट्रैक रिक्वेस्ट सेंड करने पर कई वेबसाइट्स सिक्योरिटी बढ़ाने, कंटेंट, सर्विस और एडवर्टाइजमेंट ऑफर करने के लिए ब्राउजिंग इंफॉर्मेशन को कलेक्ट और यूज करती है। हालांकि, इसके बावजूद आप वेबसाइट्स को आपकी ब्राउजिंग इंफॉर्मेशन को कलेक्ट और ट्रैक ना करने के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। जानें इसका तरीका:
डेस्कटॉप से ऐसे भेजें डू नॉट ट्रैक रिक्वेस्ट:
  • सबसे पहले अपने कम्प्यूटर में Chrome ओपन करें।
  • इसके बाद थ्री-डॉट मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू से सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Privacy and security टैब से Cookies and other site data पर टैप करें।
  • इसके बाद डू नॉट ट्रैक रिक्वेस्ट डालने के लिए टॉगल को ऑन करें।
फोन से ऐसे भेजें डू नॉट ट्रैक रिक्वेस्ट:
  • अपने एंड्रॉयड फोन में सबसे पहले Chrome ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद स्क्रीन के राइट कॉर्नर से थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करें।
  • इसके बाद Settings पर जाएं।
  • इसके बाद Basics टैब के अंदर privacy and security बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद सेटिंग्स के अंदर Do Not Track ऑप्शन पर टैप करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited