Google Chrome: कोई वेबसाइट आपको नहीं करेगी ट्रैक! ऐसे भेजें रिक्वेस्ट

जब भी कोई यूजर किसी ब्राउजर से इंटरनेट पर कुछ सर्च करता है। तो अलग-अलग वेबसाइट्स यूजर डेटा को कलेक्ट करती हैं और डिवाइस को ट्रैक भी करती हैं।

ऐसे भेजें डू नॉट ट्रैक रिक्वेस्ट

जब भी आप इंटरनेट में ब्राउजिंग के लिए Google Chrome का यूज करते हैं, तो संभव है कि अलग-अलग वेबसाइट्स आपके पर्सनल डेटा को कलेक्ट करती हों और आपकी डिवाइस को ट्रैक करती हों। आपके ब्राउजर के ट्रैकिंग फीचर के डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से कई वेबसाइट्स आपकी डिवाइस को ट्रैक कर पाती हैं और इंफॉर्मेशन को एक्सेस कर पाती हैं।

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि आपके डेटा के साथ क्या होगा, ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आपकी रिक्वेस्ट पर वेबसाइट ने कैसा रिस्पॉन्स दिया। उदाहरण के तौर पर डू नॉट ट्रैक रिक्वेस्ट सेंड करने पर कई वेबसाइट्स सिक्योरिटी बढ़ाने, कंटेंट, सर्विस और एडवर्टाइजमेंट ऑफर करने के लिए ब्राउजिंग इंफॉर्मेशन को कलेक्ट और यूज करती है। हालांकि, इसके बावजूद आप वेबसाइट्स को आपकी ब्राउजिंग इंफॉर्मेशन को कलेक्ट और ट्रैक ना करने के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। जानें इसका तरीका:

डेस्कटॉप से ऐसे भेजें डू नॉट ट्रैक रिक्वेस्ट:

  • सबसे पहले अपने कम्प्यूटर में Chrome ओपन करें।
  • इसके बाद थ्री-डॉट मेन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू से सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Privacy and security टैब से Cookies and other site data पर टैप करें।
  • इसके बाद डू नॉट ट्रैक रिक्वेस्ट डालने के लिए टॉगल को ऑन करें।
End Of Feed