2023 से कुछ कम्प्यूटर्स पर चलना बंद हो जाएगा Google Chrome, जानें वजह
गूगल क्रोम अगले साल से कुछ कम्प्यूटर्स पर काम करना बंद कर देगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से कि ये कम्प्यूटर्स कौन से होंगे।
2023 से कुछ कम्प्यूटर्स पर चलना बंद हो जाएगा Google Chrome (Photo- UnSplash)
अपने सपोर्ट पेज में गूगल ने कहा है कि Windows 7 और 8.1 वर्जन में यूजर्स गूगल क्रोम के पुराने वर्जन को यूज कर पाएंगे। लेकिन, ब्राउजर को किसी तरह का अपडेट नहीं मिलेगा। हालांकि, गूगल का सुझाव है कि क्रोम के नए वर्जन को यूज करना ज्यादा बेहतर है। क्योंकि, इसमें सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।
संबंधित खबरें
साथ ही आपको बता दें कि 10 जनवरी 2023 को माइक्रोसॉफ्ट Windows 7 ESU (एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट) और Windows 8.1 के लिए सपोर्ट खत्म करने वाला है। वहीं, Windows 7 का सपोर्ट जनवरी 2020 में खत्म किया गया था। हालांकि, इसे कुछ सिक्योरिटी अपडेट्स मिले थे। कंपनी ने कहा है कि Windows 8.1 यूजर्स नए OS में अपग्रेड हो सकेंगे। लेकिन, उन्हें कोई ESUs नहीं मिलेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट का सुझाव ये कि यूजर्स Windows 11 के साथ नया PC खरीदें। क्योंकि, नए OS में अपग्रेड होने से सिस्टम स्लो हो जाएगा। FAQ पेज पर माइक्रोसॉफ्ट ने लिखा है कि Windows 8.1 पर चलने वाले कम्प्यूटर्स अभी भी फंक्शनल रहेंगे। लेकिन, माइक्रोसॉफ्ट किसी भी इशू के लिए टेक्निकल सपोर्ट नहीं देगा, सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देगा और ना ही सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने लिखा है कि आप PC को सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट के बिना Windows 8.1 पर चला सकते हैं। लेकिन, आपका PC पर वायरस और मैलवेयर का खतरा रहेगा। ऐसे में हमारा सुझाव है कि विंडोज के ऐसे वर्जन में अपग्रेड हो जाएं जिसमें सपोर्ट हो। साथ ही नए PC से प्रोसेस स्मूद भी हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited