Google Cloud AI: गूगल क्लाउड ने भारत में लॉन्च किया AI रिजनल सिक्योरिटी ऑपरेशन, साइबर जोखिम होगा कम

Google Cloud AI: कंपनी ने बताया कि नया सिक्योरिटी ऑपरेशन सरकारी के साथ निजी कंपनियों की भी सुरक्षित क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा उठाने में मदद करेगा। गूगल क्लाउड सिक्योरिटी ऑपरेशन प्लेटफॉर्म को टीमों को सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (एसओसी) देने के लिए विकसित किया गया है।

Google Cloud

Google Cloud: डेटा के स्थानीयकरण के नियमों का पालन करते हुए गूगल क्लाउड (Google Cloud) ने शुक्रवार को एआई संचालित क्षेत्रीय सिक्योरिटी ऑपरेशन (SecOps) को भारत में लॉन्च कर दिया है। सिक्योरिटी ऑपरेशन की मदद से कंपनियां अपना कंज्यूमर डेटा मुंबई रीजन में स्थित गूगल सिक्योरिटी ऑपरेशन में रख सकती हैं।

गूगल सिक्योरिटी ऑपरेशन में जेमिनी का सपोर्ट

गूगल क्लाउड सिक्योरिटी की भारत प्रमुख ज्योति प्रकाश ने कहा, "आज के इस कठिन दौर में, जहां अच्छी दक्षता वाले लोगों की कमी है और लोगों को तुरंत नए और तत्काल समाधान की आवश्यकता है। ऐसे में गूगल सिक्योरिटी ऑपरेशन में जेमिनी ग्राहकों के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।" इसकी मदद से कंपनियां अपना कंज्यूमर डेटा मुंबई रीजन में स्थित गूगल सिक्योरिटी ऑपरेशन में रख सकती हैं।

End Of Feed