Google Diwali Celebration: इंटरनेट पर जगमगाएंगे दीये, गूगल ने दिवाली पर किया ये खास काम
Google Diwali Celebration, Search Page: यह इंटरैक्टिव अनुभव Google के सामान्य डूडल से एक बदलाव का प्रतीक है, जो एक छोटा-सा उत्सव प्रदान करता है जिसे यूजर्स कंट्रोल और एक्सप्लोर कर सकते हैं। यदि आप इस इफेक्ट को ट्राई करना चाहते हैं तो गूगल पर Diwali लिखकर सर्च करें।
Google Diwali Celebration
Google Diwali Celebration, Search Page: आमतौर पर गूगल खास मौकों पर डूडल बनाता है लेकिन दिवाली के खास मौके पर गूगल ने ज्यादा क्रिएटिव काम किया है। Google ने दिवाली के अवसर पर अपने यूजर्स के लिए एक खास वर्चुअल अनुभव पेश किया है, जिससे उनकी सर्च प्रोसेस पहले से ज्यादा रोचक और उपयोगी हो सके। दिवाली पर गूगल की नई पहल के तहत यूजर्स को दीयों से जगमगाते स्पेशल एनिमेशन और वर्चुअल लाइटिंग इफेक्ट्स दिखाई देंगे, जो त्योहार के माहौल को और खुशनुमा बना देंगे। जानिए क्या है गूगल का दिवाली जश्न।
ये भी पढ़ें: Happy Diwali HD Images: दिवाली पर लगाएं ये व्हाट्सएप स्टेटस, शेयर करते नहीं थकेंगे दोस्त-रिश्तेदार
गूगल का दिवाली सेलिब्रेशन
यूज़र्स इस अनुभव को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल सर्च पेज के जरिए पा सकते हैं। इसके लिए गूगल पर "दिवाली" या "Diwali" सर्च करें। अब यहां आपको एक दिया आईकन (Diya Icon) जगमगाता हुआ दिखाई देगा। इसपर क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर दिवाली थीम वाले रंगीन दीये दिखेंगे। इसके अलावा, यूजर्स स्क्रीन पर दीयों का अनोखा वर्चुअल इफेक्ट देख सकते हैं, जो उन्हें दिवाली की बधाई के साथ-साथ एक विशेष डिजिटल माहौल प्रदान करेगा।
डिजिटल वर्ल्ड में आप भी जला सकते हैं दिया
यह इंटरैक्टिव अनुभव Google के सामान्य डूडल से एक बदलाव का प्रतीक है, जो एक छोटा-सा उत्सव प्रदान करता है जिसे यूजर्स कंट्रोल और एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह नया फीचर गूगल के भारतीय यूजर्स के बीच लोकप्रिय होने की उम्मीद है और इसे त्योहार के इस अवसर पर लोगों को खास अनुभव देने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है और गूगल के डिजिटल दिन में दिवाली का जादू लाता है। आप भी गूगल के इस अनोखी पहल में शामिल हो सकते हैं और रंगीन दीयों से डिजिटल वर्ल्ड को दिवाली मय बना सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited