Google Diwali Celebration: इंटरनेट पर जगमगाएंगे दीये, गूगल ने दिवाली पर किया ये खास काम

Google Diwali Celebration, Search Page: यह इंटरैक्टिव अनुभव Google के सामान्य डूडल से एक बदलाव का प्रतीक है, जो एक छोटा-सा उत्सव प्रदान करता है जिसे यूजर्स कंट्रोल और एक्सप्लोर कर सकते हैं। यदि आप इस इफेक्ट को ट्राई करना चाहते हैं तो गूगल पर Diwali लिखकर सर्च करें।

Google Diwali Celebration

Google Diwali Celebration, Search Page: आमतौर पर गूगल खास मौकों पर डूडल बनाता है लेकिन दिवाली के खास मौके पर गूगल ने ज्यादा क्रिएटिव काम किया है। Google ने दिवाली के अवसर पर अपने यूजर्स के लिए एक खास वर्चुअल अनुभव पेश किया है, जिससे उनकी सर्च प्रोसेस पहले से ज्यादा रोचक और उपयोगी हो सके। दिवाली पर गूगल की नई पहल के तहत यूजर्स को दीयों से जगमगाते स्पेशल एनिमेशन और वर्चुअल लाइटिंग इफेक्ट्स दिखाई देंगे, जो त्योहार के माहौल को और खुशनुमा बना देंगे। जानिए क्या है गूगल का दिवाली जश्न।

गूगल का दिवाली सेलिब्रेशन

यूज़र्स इस अनुभव को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल सर्च पेज के जरिए पा सकते हैं। इसके लिए गूगल पर "दिवाली" या "Diwali" सर्च करें। अब यहां आपको एक दिया आईकन (Diya Icon) जगमगाता हुआ दिखाई देगा। इसपर क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर दिवाली थीम वाले रंगीन दीये दिखेंगे। इसके अलावा, यूजर्स स्क्रीन पर दीयों का अनोखा वर्चुअल इफेक्ट देख सकते हैं, जो उन्हें दिवाली की बधाई के साथ-साथ एक विशेष डिजिटल माहौल प्रदान करेगा।

End Of Feed